13 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 13 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि व बुधवार का दिन है। पंचमी तिथि पूरा दिन पार कर के 14 अगस्त के तड़के 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। फिर शाम 4 बजकर 6 मिनट तक धृति योग बना रहेगा। साथ ही सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रेवती नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा आज रक्षा पंचमी है।

मेष राशि (Aries) आपका दिन मिलाजुला रहेगा और नौकरी करने वाले लोग अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। ऐसे में आसपास के लोग आपकी सराहना भी करेंगे। वहीं, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार के मामले में दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी होगी, लेकिन शाम के समय आपके रुके हुए काम बन सकते हैं। परिवार में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन संतान से जुड़ी कोई निराश करने वाली खबर सुनने को मिल सकती है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए आय के सोर्सो पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर बजट बनाकर चलें, तो आप भविष्य को लेकर कुछ बचत कर पाएंगे। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
मिथुन राशि (Gemini) आपको किसी भी प्रकार की यात्रा के समय सावधान रहने की जरूरत है, अन्यथा कोई मूल्यवान वस्तु खो या चोरी हो सकती है। ऐसे में यात्रा को इस समय टालना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त हो सकती है। इसी के चलते मन भी प्रसन्न रहेगा। व्यापार में शाम के समय आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर भी मिल सकता है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप संतान को कोई बड़ी जिम्मेदारी थोड़ी सोच समझकर दें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या खड़ी करेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपके बॉस से रिश्ते बेहतर रहेंगे, जिससे आपके प्रमोशन का जिक्र भी शुरू हो सकता है। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
सिंह राशि (Leo) आपकी राशि का स्वामी सूर्य ग्रह चार ग्रहों के बीच में होने से नौकरी में आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं। आपकी मधुर वाणी और व्यवहार कार्यक्षेत्र में सम्मान दिलाएगी। वहीं, विद्यार्थियों को शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है। लेकिन ज्यादा देर बाहर रहने से आपको शारीरिक थकान और नेत्र से जुड़ी समस्या हो सकती है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सावधानी पूर्वक चलने के लिए रहेगा। आप किसी को धन उधार ना दें और आपको किसी से की वादा भी बहुत सोच समझकर करना होगा। आप शेयर मार्केट में कोई जोखिम न लें। आने वाले समय में आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे आप किसी काम को आसानी से कर सकेंगे। आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आ सकती है।
तुला राशि (Libra) आपके चारों ओर सुखद वातावरण बना रहेगा, जिससे मन भा प्रसन्न रहेगा। आर्थिक मामलों में चल रही समस्याएं अब दूर हो सकती हैं। वहीं, अगर पैसों की लेन-देन में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी अब दूर होगी। धन प्राप्ति के भी शुभ संकेत मिल रहे हैं, जिससे सुकून महसूस होगा। घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से विवादित था, तो वह भी समाप्त हो सकता है। आप यदि किसी काम को पूरा होने का इंतजार कर रहे थे, तो वह भी पूरा होगा, जिससे आपको खुशियां मिलेगी। परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आपको अपने काम को लेकर कोशिश करते रहना होगा, जिससे आपकी आय के सोर्सो भी बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे।
मकर राशि (Capricorn) आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल रहने वाला है और आपको बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यस्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों का सम्मान और सहयोग प्राप्त होगा। ऐसे में आपके कई काम आसानी से पूर्ण हो जाएंगे। निजी जीवन में किए गए नए प्रयास भी अब सकारात्मक परिणाम देंगे और शाम के समय घर पर मेहमान दस्तक दे सकते हैं। लेकिन आपको किसी विवाद में पड़ने से बचना होगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उन्हें किसी मनचाहे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होती दिख रही हैं। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें और आप अपने घर की साफ-सफाई और रख रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकते हैं, इसलिए आप बहुत ही तो अनमोल कर बोले।
कुंभ राशि (Aquarius) आपका दिन कुछ परेशानियों और बाधाओं से भरा रह सकता है। व्यापार के मामले में कुछ कार्यों में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर आपको विरोधियों से भी सावधान रहना होगा और इस समय कोई भी जोखिम भरा फैसला लेने से बचें। अन्यथा नुकसान हो सकता है। कामकाज के सिलसिले में आपको कोई विपरीत समाचार भी सुनने को मिल सकता है। ऐसे में धैर्य रखना और विवादों से दूर रहना जरूरी होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको आपके डूबे हुए धन की प्रप्ति हो सकती हैं। संतान को किसी प्रतियोगिता में पुरस्कार मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में अपने गुरुजनों का पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।