11 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 11 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि शुक्रवार देर रात 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। 11 अप्रैल को शाम 7 बजकर 45 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 11 अप्रैल को दमनोत्सव मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इन 6 चीजों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना हो सकता है भारी नुकसान

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपको कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे पारिवारिक समस्याएं भी हल होंगी। आप किसी नए मकान का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आप कोई बड़ी रकम उधार ले सकते हैं। पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद-विवाद खड़ा होने की संभावना है। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा।
वृष राशि (Taurus) वृष राशि के लोगों का भाग्य साथ देगा और आपका दिन सफलता से भरा होगा। आपको लाभ और तरक्की हासिल होगी और आपकी योजनाएं सफल होंगी। किस्मत आपके साथ है और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने काम की तारीफ सुनकर खुश होंगे और आपको शाम के वक्त किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आपको कहीं से रुका हुआ धन भी मिल सकता है और आपको तरक्की हासिल होगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा और भाग्य आपका साथ देगा। दिन खुशियों से भरा होगा।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए कला और कौशल में निखार लेकर आएगा। रचनात्मक कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है, जो आपके बिजनेस को बेहतर बनाएगा। पार्टनरशिप में आप कोई डील फाइनल करने से बचें। आपकी अच्छी सोच से आपके बॉस काफी खुश रहेंगे। आपने यदि किसी प्रॉपर्टी को लेकर कोई लोन अप्लाई किया था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के लोगों को लाभ होगा और आपको हर कार्य में तरक्की हासिल होगी। करियर में सफलता मिलेगी और किस्मत भी आपका साथ देगी। आपके सभी काम सिद्ध होंगे। बेहतर होगा कि आप पुराने झगड़े और विवाद दूर रहें और अपने काम पर फोकस करें। कारोबार में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आपको कहीं से अच्छा समाचार मिल सकता है। आपकी कोई खोई हुई कीमती वस्तु आपको फिर से मिल सकती है। दिन आपको सावधानी से काम करने का है।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपके बॉस आपके कामों की आपकी प्रशंसा करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिसे आप लंबा ना खींचे। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा।
कन्या राशि (Virgo) कन्या राशि के लोगों का भाग्य साथ देगा और आपको धन सम्मान के मामले में फायदा होगा। दिन कुछ असमंजस से भरा होगा और आपको समझ में नहीं आएगा कि क्या सही है और क्या गलत है। इस वजह से आपके सभी काम अटके रहेंगे। कुछ उलझन महसूस होगी और आपके रचनात्मक कार्य में गति आएगी। आपको ज्ञान, विज्ञान, कला और लेखन कार्य के मामले में लाभ होगा। शाम का समय मौज-मस्ती में बीतेगा। आपको हर कार्य बेहद सावधानी से करने की सलाह है।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आप अपने भविष्य को लेकर कोई प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या चल रही थी, तो उसके बढ़ने की संभावना है। आप धन को लेकर किसी अजनबी पर भरोसा बिल्कुल ना करें। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएंगी। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के लोगों को लाभ होगा। दिन काफी अस्त-व्यस्त रहेगा और आपको कई तरह के विवाद और झंझटों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपना कुछ समय लगाकर इन विवादों को निपटा लें तो आपके काम सफल हो जाएंगे। अपने कार्य कौशल से अपनी मुसीबतें कम कर पाएंगे। रात का समय किसी सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रम में बीतेगा, आपके सम्मान में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। सांसारिक सुख-भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आप परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करने की कोशिश करेंगे। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं। आपका कोई कानूनी मामला आपकी लापरवाही के कारण आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वास्तु के ये चमत्कारी उपाय दिलाएंगे कर्ज से छुटकारा, बस अपनाएं ये सरल उपाय
मकर राशि (Capricorn) मकर राशि के लोगों को लाभ होगा। आपका मूड सुबह से ही काफी अच्छा रहेगा। किसी बड़े लाभ के चक्कर में आप दिनभर भागदौड़ करते रहेंगे। परिस्थितियां सुधरने लगेंगी और आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। कोई मेहमान मिलने आपके घर आ सकता है। आपका तनाव दूर होगा और योजनाएं सफल होने से मन काफी प्रसन्न होगा। दिन खुशियों से भरा रहने वाला है।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। धन को लेकर आप जो भी कदम उठाएंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। आप अपने घर की साज सज्जा व मरम्मत आदि की भी योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से आपकी किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन आप उसमें कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें बुरी लगे। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपकी तरक्की से मन काफी प्रसन्न होगा। आप हर काम को ठीक तरह से संभालने की कोशिश करेंगे तो आपको फायदा होगा। व्यवसाय के विस्तार के लिए पर्याप्त अवसर और अनुकूल समय है। आपको सुविधाएं भी मिल रही हैं। हर काम को बहुत संभलकर करें। आपके मान सम्मान में वृद्धि के योग हैं और कारोबार की योजनाएं सफल होंगी। दिन अच्छा रहने वाला है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

