10 April 2025 Ka Rashifal

10 April 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

10 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 10 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि गुरुवार देर रात 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। 10 अप्रैल को प्रदोष व्रत किया जाएगा। साथ ही गुरुवार को अनंग त्रयोदशी का व्रत भी किया जाएगा। 10 अप्रैल को शाम 6 बजकर 59 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही गुरुवार दोपहर 12 बजकर 25 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती भी है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: चावल के ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, दूर होगी आर्थिक तंगी

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के लोगों के लिए दिन करियर के लिहाज से अच्छा है और आपको तरक्की मिलने की संभावना है। आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और उनके साथ मिलकर आप कुछ नया कार्य आरंभ कर सकते हैं। बच्चों के करियर को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है और शाम के वक्‍त आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपको बहुत खुशी होगी। आपका मन प्रसन्न होगा और सम्मान बढ़ेगा। परिवार के लोगों के साथ मिलकर कुछ बड़ा काम कर सकते हैं।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। किसी कानूनी मामले में आपको अपनी आंख और कान खोलकर रखने होंगे। बिजनेस में आपको पार्टनर से आपको धोखा मिलने की संभावना है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको अपने घर परिवार में सुख शांति बनाए रखनी होगी। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने से आप दूसरों के मामले में ज्यादा ना बोले।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों को हर काम थोड़ा संभलकर करने की सलाह है। आपके लिए दिन थोड़ा और मुश्किल और परेशानी से भरा हो सकता है। आपका कोई कीमती सामान खोने या चोरी होने का डर है, इसलिए हर काम संभलकर करें। बच्चों की शिक्षा या प्रतियोगिता में सफलता मिलने से खुशी होगी और आपका शाम के वक्‍त कोई रुका हुआ काम पूरा होने से मन खुश होगा। रात में किसी मांगलिक कार्य में शामिल हो सकते हैं और आपको इससे खुशी मिलेगी। सौभाग्य प्राप्त होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद आ सकती है। नौकरी में किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। जीवनसाथी की आपसे यदि किसी बात को लेकर कहासुनी हो, तो आपको उन्हे मानने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको समझदारी दिखाते हुए कामों को निपटाने की कोशिश करनी होगी।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों का भाग्‍य साथ दे रहा है और दिन आपके लिए शुभ है। आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपके मान सम्‍मान में वृद्धि होने से मन काफी प्रसन्‍न होगा। मीठी वाणी से आपको सम्मान मिलेगा। छात्रों को शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। भाग्य आपका साथ देगा और आपकी कमाई काफी अच्‍छी होगी। दिन भागदौड़ भरा रहेगा और आपके दुश्मन खुद ही नष्ट हो जाएंगे। कोई भी फैसला सावधानी से लें।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है। आप अपने घर की साफ-सफाई और रखरखाव पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कहासुनी होने की संभावना है। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने से आप खर्चे भी अधिक करेंगे।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों को करियर में फायदा होगा और आपके लिए कहीं से कोई शुभ समाचार आ सकता है। आपके परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और आपकी लेनदेन से जुड़ी कोई समस्‍या दूर हो सकती है। परिवार या फिर किसी रिश्‍तेदार से पैसों का लेनदेन न करने की सलाह है। आपकी कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है और आपको धन मिलने से खुशी होगी। आपके विरोधी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आपको कहीं लंबी या फिर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है। आपसी संबंध मजबूत होंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपका कोई धन को लेकर काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करना बेहतर रहेगा। आप किसी के बहकावे में आकर कोई गलत निवेश कर सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। आपको किसी अजनबी पर अधिक भरोसा करना नुकसान देगा।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों के लिए दिन करियर में सफलता का है, लेकिन साथ ही आपको कुछ बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। आपको किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए। वरना आपको नुकसान हो सकता है। आपको तरक्की और सम्मान मिल सकता है। साथ ही धन लाभ होने की उम्‍मीद है। कारोबार में सफलता मिलेगी और आपका मन काफी प्रसन्‍न होगा।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: वास्तु के ये चमत्कारी उपाय दिलाएंगे कर्ज से छुटकारा, बस अपनाएं ये सरल उपाय

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको नौकरी में प्रमोशन आदि मिलने से खुशी होगी। आपके बिजनेस की कोई योजना भी सफल हो सकती है। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से चली आ रही थी, तो वह बढ़ सकती है, जिसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना होगा।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि वालों का भाग्‍य साथ दे रहा है और दिन आपके लिए सफलता से भरा होगा। आपके सभी प्रयास सफल होंगे और आपको नौकरी व्यापार में सफलता मिलेगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और कार्यक्षेत्र में आपको अप्रत्याशित सफलता मिलने के योग हैं। संतान की ओर से अच्छी खबर मिलेगी और आपको दोपहर के बाद किसी कानूनी मामले में विशेष लाभ होने की उम्‍मीद है। इससे आपको खुशी मिलेगी और आपका धन शुभ कार्य पर खर्च होगा।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए कुछ कमजोर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में काम का दबाव आपके ऊपर अधिक रहेगा। आपके बॉस भी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों में आपको किसी मामले को धैर्य से निपटाने की आवश्यकता है। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। आपकी मनमानी की आदत के कारण आपकी माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। आप अपनी संतान को किसी कोर्स के लिए कही दाखिला दिला सकते हैं।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।