Zee Media: मीडिया इंडस्ट्री में तीन साल सात महीने का अनुभव रखने वाले वत्सल त्रिपाठी ने हाल ही में ज़ी न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में एक साल नौ महीने तक बतौर कॉरेस्पॉन्डेंट जुड़े रहे, जहाँ उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं।
ये भी पढ़ें: Republic Bharat: रिपब्लिक भारत से एक और बड़ा इस्तीफा, जानिए किसने चैनल छोड़ा ?
वत्सल ने अपने करियर की शुरुआत न्यूज़18 इंडिया से असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर की थी। यहाँ उन्होंने रात 9 बजे के प्रमुख शो “सौ बात की एक बात” में काम किया, जहाँ तेज़ रफ़्तार न्यूज़ प्रोडक्शन, रिसर्च और कंटेंट को सटीक व प्रभावी तरीके से दर्शकों तक पहुँचाने की कला में महारत हासिल की। तीनों संस्थानों में काम करने के अनुभव ने वत्सल को न केवल न्यूज़ की गहराई और सटीकता समझने में मदद की, बल्कि न्यूज़रूम की तेज़ रफ़्तार, लाइव शो की चुनौतियों और दबाव में बेहतर परिणाम देने की क्षमता भी दी।
ये भी पढ़ें: ZEE MEDIA: ज़ी मीडिया के नए आउटपुट हेड से मिलिए
अपने नए सफर को लेकर वत्सल ने कहा, “मीडिया मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि जुनून है। अब तक के अनुभव ने मुझे हर परिस्थिति में सीखने, तेज़ी से काम करने और न्यूज़ की बारीकियों को समझने का मौका दिया है। ज़ी न्यूज़ के साथ यह नई शुरुआत मेरे लिए और भी सीख और चुनौतियों का दरवाज़ा खोलेगी।”खबरी मीडिया की तरफ़ से वत्सल त्रिपाठी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ ।

