निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से कनेक्ट होगा ज़ेवर एयरपोर्ट..यहां के लोगों की चाँदी

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशल एयरपोर्ट से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश से प्रमुख शहरों से कनेक्टविटी देने के लिए लगातार काम हो रहा है। इसी क्रम में नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को गाजियाबाद (Ghaziabad) से जोड़ने के लिए नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। NCRTC ने इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट यानी डीपीआर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) को सौंप दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः 13 अप्रैल को नोएडा आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह..डॉ. महेश शर्मा के लिए मांगेंगे वोट..यहां होगा कार्यक्रम

Pic Social Media

गाजियाबाद (Ghaziabad) से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक 72.2 किलोमीटर का एक एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा। इसी ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन दोनों दौड़ने वाली है। यमुना प्राधिकरण के अनुसार, फिजिसिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) और डीपीआर में 4.58 करोड रुपए का खर्चा बताया गया है।

जानिए कब तक पूरा होगा निर्माण कार्य

आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) तक रैपिड रेल रूट पर फिलहाल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिन्हें भविष्य में 35 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकता है। इसको तैयार करने का लक्ष्य 2031 तक रखा गया है। नोएडा एयरपोर्ट को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा, ईकोटेक 6 तक 39.39 किलोमीटर का एक ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस पर 18 स्टेशन बनेंगे, जिनमें से 7 नमो भारत और 11 मेट्रो ट्रेन के स्टेशन होंगे। यह पूरा ट्रैक एलिवेटेड होगा। इस ट्रैक पर फास्ट नमो भारत 114 किलोमीटर प्रतिघंटा और सामान्य नमो भारत 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी। मेट्रो ट्रेन की गति 46 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस पास रहेगी। पहले चरण के निर्माण में 13055.10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सराय काले खां से नोएडा मात्र 56 मिनट में पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से नोएडा एक्सप्रेसवे..जाम के असली विलन ये हैं

वहीं बात करें दूसरे चरण की तो दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-6 से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत के 4 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसकी लंबाई 32.90 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 6988.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-21 में फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक 14.6 किमी का अलग ट्रैक तैयार कर लाइट रेल ट्रांसजिट (एलआरटी) चलाई जाएगी। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से नोएडा एयरपोर्ट के लिए भी नमो भारत ट्रेन चलनी है। नमो भारत टेर्न का मुख्य जंक्शन सराय काले खां है। सराय काले खां सिद्धार्थ विहार से कनेक्ट है।

नमो भारत के लिए यहां बनेंगे स्टेशन

गाजियाबाद साउथ
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12
मलकपुर
अल्फा-1
ईकोटेक-6
दनकौर
यीडा सेक्टर-18
यीडा सेक्टर-21
जेवर एयरपोर्ट

मेट्रो के यहां बनेंगे स्टेशन

सिद्धार्थ विहार (गाजियाबाद)
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16 सी
ईकोटेक-12
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-3
ग्रेनो वेस्ट-10
नालेज पार्क-5
पुलिस लाइन सूरजपुर
ईकोटेक-2
नालेज पार्क-3
ओमेगा-दो