RBI News: आरबीआई एमपीसी बैठक जून 2024 जून का महीना कई तरीके से जरूरी है। जहां आज 4 जून को शाम तक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के नतीजों का ऐलान होगा। वहीं कल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा बैठक (Monetary Review Meeting) शुरू होगी। इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) समेत कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। अगर रेपो रेट में कटौती होती है तो इससे लोन की EMI कम हो जाती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः PF खाताधारकों के लिए EPFO ने शुरू की नई सुविधा, क्लेम करते ही खाते में आ जाएगा पैसा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि कल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू होगी। इस बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) समेत कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। आम जनता की नजर रेपो रेट में कटौती पर बनी रहती है। दरअसल, अगर रेपो रेट में कटौती होती है तो इससे लोन की EMI कम हो जाती है।
आरबीआई की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet) को लेकर एक्सपर्ट के मुताबिक देश में बढ़ती महंगाई के बीच आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं है। केंद्रीय बैंक ने पिछली एमपीसी बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखा था। फरवरी 2023 से केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में बदलाव किया था। फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया था।
कब होगी MPC बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा
भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक (MPC Meeting) 3 दिवसीय होती है। इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) करते हैं। यह बैठक 5 जून 2024 से शुरू होगी और इस बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान 7 जून 2024 (शुक्रवार) को होगी।
अगर इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होता है तो यह लगातार 8वीं बार होगा जब रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया जएगा।
ये भी पढ़ेः HDFC बैंक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर
जानिए क्या होता है रेपो रेट?
केंद्रीय बैंक देश के बाकी बैंक को संचालन के लिए कर्ज देता है। यह कर्ज जिस दर पर दिया जाता है उसे ही रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट का सीधा कनेक्शन लोन (Loan) से होता है। दरअसल, केंद्र सरकार जिस दर पर बैंक को कर्ज देता है बैंक भी उसी दर पर आम जनता को लोन देती है।
अगर आरबीआई रेपो रेट में कटौती का फैसला लेता है तो फिर होम लोन (Home Loan), व्हीकल लोन (Vehicle Loan) और बाकी लोन की दरें भी कम हो जाती है।