Engineer

Engineer का दर्द सुनकर हैरान रह जाएंगे..नोएडा पुलिस को बताई आपबीती

Trending नोएडा
Spread the love

नोएडा में एक Engineer का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।

Engineer: नोएडा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हमारे भारत में कहा जाता है कि पति-पत्नी (Husband And Wife) का बंधन 7 जन्मों का होता। साथ जीने-मरने की कस्में खाई जाती हैं, हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देना होता है, लेकिन बेंगलुरु (Bangalore) का एक टेक्नीशियन अपनी पत्नी से ही परेशान है। उसके परेशानी की इंतेहा इसी से समझी जा सकती है कि वह अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाकर बेंगलुरु से नोएडा (Noida) भाग आया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: Gaur City में हाईवोल्टेज क्रिकेट मुकाबला..रिंकू सिंह और यश दयाल होंगे आमने-सामने

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

क्या है पूरा मामला समझिए?

बता दें कि उत्तर बेंगलुरु (Bangalore) में पेशे से टेक्नीशियन विपिन गुप्ता बीते 4 अगस्त को अचानक लापता हो गया। उसकी पत्नी ने उसे खोजने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि पुलिस उनके पति को खोजने के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं कर रही है। पत्नी को शक था कि उनके पति का अपहरण हो गया है। इसके बाद विपिन के गुमशुदगी की खबर गूगल पर ट्रेंड करने लगी। हर कोई इसके बारे में उत्सुकता से खोज रहा था।

शुरुआती जांच में पुलिस को आदमी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि हवाई अड्डे पर कई सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। हालांकि, नोएडा में खरीदे गए नए सिम कार्ड को अपने पुराने फोन में लगाने से ही पुलिस उस तक पहुंच पाई।

बैंगलुरू पुलिस ने मॉल के बाहर से पकड़ा

मॉल से जब वह बाहर आया तो उसे बैंगलुरू पुलिस (Bengaluru Police) के 3जांच अधिकारियों ने घेर लिया। सभी सादा कपड़ों में थे। जब पुलिस कर्मियों ने उसे वापस बैंगलुरू लौटने के लिए कहा तो शख्स ने विरोध किया। हालांकि कुछ घंटों बाद पुलिस कर्मियों ने उसे वापस ले जाने के लिए मना लिया।

Pic Social Media

मुझे जेल में डाल दो लेकिन…

Engineer ने पुलिस से विरोध करते हुए साफ कहा कि उसे चाहें तो वो जेल में डाल दें, लेकिन उसकी पत्नी के पास घर न भेजें। उसने वापस जाने से मना किया। Engineer तब वापस लौटने को राजी हुआ, जब पुलिस ने उसे बताया कि उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत केवल उसकी मौजूदगी में ही बंद की जा सकती है।

ये भी पढ़ेः Noida: नोएडा में सावन माह के उपलक्ष्य में पार्थिव शिवलिंग पूजा का किया आयोजन

महिला की दूसरी शादी, शख्स की पहली

पुलिस को Engineer ने बताया कि उसकी पत्नी उसे परेशान करती है और प्रताड़ित करती है। इसके बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। उसने आगे कहा कि मैं उसका दूसरा पति हूं। जब मैं उससे तीन साल पहले मिला था, तब उसका तलाक हो चुका था। वह एक बेटी की मां है, जो करीब 12 साल की थी। Engineer ने कहा कि उसकी पहली शादी थी। पत्नी से उसकी आठ महीने की बेटी भी है।

पत्नी से क्यों परेशान था पति?

Engineer ने बताया कि अगर उसकी प्लेट से चावल का एक दाना या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो वह उसपर चिल्लाती है। वह मुझे अपने अनुसार कपड़ने पहनने को कहती है। वह अकेले चाय पीने भी नहीं जाने देती है।

पुलिस ने बताया कि पत्नी ने लापता होने के बात उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इसलिए Engineer ने अपना रूप बदलने के लिए सिर मुंडवा लिया था।