Ayodhya Railway Station: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुक्षाव के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदल दिया है। इसका अब से अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) नाम कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अयोध्या रेलवे का 2 दिन पहले निरीक्षण करने आए थे।
ये भी पढ़ेः 30 दिसंबर को अयोध्या में रहेंगे PM मोदी..जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) के सुक्षाव के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। इसका अब से अयोध्या धाम नाम कर दिया है। बता दें कि सीएम योगी अयोध्या रेलवे का 2 दिन पहले निरीक्षण करने आए थे। इस दौरान उन्हें अधिकारियों को अयोध्या धाम नाम सुझाया था।
रामनगरी में आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction) का कालाकल्प किया जा रहा है। सरकार ने करोड़ों की लागत से इसका विस्तार कर रही है। रेलवे स्टेशन को भगवान राम के मंदिर के स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। रेलवे स्टेशन में लिफ्ट से लेकर स्वचालित सीढ़ियां होंगी।
पीएम मोदी करेंगे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।