YEIDA Plot Scheme: यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना के तहत 302 आवंटियों के लिए एक अहम खबर है।
YEIDA Plot Scheme: यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना (Residential Plot Scheme) के तहत 302 आवंटियों के लिए एक अहम खबर है। इन आवंटियों को प्लॉट (Plot) की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए महज 8 दिन का समय बचा है। तय समय सीमा, जो 1 मार्च को समाप्त हो रही है, के भीतर राशि जमा न करने पर उनका प्लॉट आवंटन रद हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर प्लॉट खरीदने वालों को बड़ा झटका!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इस आवासीय योजना (Residential Scheme) में 451 प्लॉटों के लिए एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। दिसंबर में लॉटरी के माध्यम से इन प्लॉटों का आवंटन किया गया था। लॉटरी के तुरंत बाद ही सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए गए थे, साथ ही उन्हें प्लॉट की 90 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया था। अब यह समय सीमा 1 मार्च को समाप्त होने जा रही है।
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, जिसमें आवेदकों को पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) के रूप में प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करना पड़ा था। लॉटरी में सफल आवेदकों की पंजीकरण राशि को प्लॉट की कीमत में समायोजित किया जाएगा, जबकि असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापस कर दी गई है।
एकमुश्त भुगतान की बढ़ी समस्या
योजना के तहत केवल एकमुश्त भुगतान (One-Time Payment) का विकल्प रखा गया है, जिससे किस्तों में भुगतान का विकल्प समाप्त हो गया है। इस बदलाव से आवंटियों को 90 प्रतिशत राशि का एकमुश्त भुगतान करना पड़ रहा है, जो कई के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। इससे, खासकर उन आवेदकों को समस्या हो रही है जिन्होंने पंजीकरण राशि के लिए बैंक से ऋण लिया था। बैंक से ऋण न मिलने पर राशि का प्रबंध न होने से आवंटन रद होने की संभावना बढ़ गई है।
77 किसानों को मिले आबादी प्लॉट
इस बीच, यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने जगनपुर अफजलपुर गांव के 77 किसानों को सात प्रतिशत आबादी प्लॉट का आवंटन किया है। यह लॉटरी बुधवार को प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित की गई थी। इन किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दादरी-परी चौक फर्राटे से पहुंचेंगे
यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंटरचेंज का निर्माण कर रहा है। इसके लिए किसानों की करीब 54 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई थी। इस प्रक्रिया के तहत प्रभावित 137 किसानों को सात प्रतिशत आबादी प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा, जिसमें से 77 किसानों को बुधवार को लॉटरी के माध्यम से प्लॉट मिल गए। इन किसानों को सेक्टर 17 बी में प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष 60 किसानों का प्लॉट आवंटन दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा।

