उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Maharashtra News: देश भर में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी दल अभी से ही अपनी तैयारियों में लग गये हैं। सभी दलों ने अपने नेताओं को क्षेत्र में जाकर पैठ और पकड़ बनाने का काम सौंप दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों के द्वारा सांसदों का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः सितंबर में थम जाएगी दिल्ली की रफ़्तार..स्कूल-कॉलेज होंगे बंद!
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की दहाड़..MP-छत्तीसगढ़ में भी होगा आर-पार!
महाराष्ट्र की बात करें तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उद्धव बाला साहेब की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ मिलकर इलेक्शन लड़ी थी। महाराष्ट्र में BJP ने शिवसेना के साथ मिलकर प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत दर्ज की थी। लेकिन आज सारे समीकरण बदल चुके हैं आज उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल है।
राज्य में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है बीजेपी
हालांकि बीते साल शिवसेना गुट में हुए दो फाड़ के बाद बीजेपी ने राज्य में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में सरकार बना ली। इतना ही नहीं एक साल के भीतर ही शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी में भी दो गुट हो गए और अजित पवार, भारतीय जनता पार्टी, शिंदे गुट के गठबंधन में शामिल हो गए। ऐसे में बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की फिराक में लगी हुई है। BJP अब एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है।
Read Marasthra News, BJP, Sachin Paylat, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi