Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Say) दस दिसंबर को मुख्यमंत्री चुने गए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को उनका शपथ हुआ। 21 दिसंबर को मंत्रिमंडल (Cabinet) ने शपथ लिया और इसके हफ्ते भर बाद मंत्रियों का विभाग बंटवारा हुआ। सीएम (CM) चुने जाने के 2 महीने के अन्दर उन्होंने कई अहम फैसले किए। देखिए लिस्ट…
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh News: ये अमृतकाल के नींव वाला बजट है- CM साय
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई नेता मुख्यमंत्री (Chief Minister) की दौड़ में थे। मगर केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ का सबसे दूरस्थ और वनांचल इलाका जशपुर से आने वाले विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Say) की छबि सौम्य, सहज और शालीन नेता की है।
2 महीने के अन्दर उन्होंने कई अहम फैसले की देखिए लिस्ट…
- गरीबों के लिए 18 लाख आवास बनाने की स्वीकृति।
- चर्चित पीएससी घोटाले की मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई (CBI) जांच का आदेश। उन्होंने ट्वीट कर कहा भी सूबे के हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत एक मार्च 2024 से एक हजार रुपए प्रदान करने का निर्णय।
- भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुके आत्मानंद स्कूलों को समाप्त करने का फैसला।
- कोल सेक्टर में भ्रष्टाचार और अराजकता पर लगाम लगाने फिर से ऑनलाइन परमिट योजना प्रारंभ।
- प्रशासनिक क्षेत्रों में मेजर सर्जरी करते हुए 89 अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट निकाली।
- बस्तर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ निर्णायक ऑपरेशन प्रारंभ करने के लिए मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग।
- क्रेडा में पिछले 7 साल से जमे और बीजेपी के बड़े नेता के रिश्तेदार आलोक कटियार की शिकायत मिलने पर उन्होंने छुट्टी करने में देर नहीं लगाई।
- पिछली सरकार का जांच या शिकायत के बाद भी संविदा नियुक्ति देने का फैसला विष्णुदेव कैबिनेट ने पलटा।
- प्रशासनिक तबादलों की शिकवे-शिकायतों के बाद भी आईपीएस (IPS) की लिस्ट न केवल लंबी निकाली बल्कि कलेक्टरों से ज्यादा एसपी (SP) के ट्रांसफर किए। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे और अब 25 जिलों के एसपी बदलकर सीएम ने दिया अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय।