CM मनोहर लाल खट्टर का मेगा प्लान..कहा-हरियाणा के 19.5 हजार बूथों तक पहुंचेगी BJP

Trending राजनीति हरियाणा

Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का मेगा प्लान में कहा कि हरियाणा के 19.5 हजार बूथों तक बीजेपी (BJP) पहुंचेगी। चंडीगढ़ में गांव चलो अभियान (Gaon Chalo Campaign) का शुभारंभ हुआ है। इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) खट्टर ने कहा कि केंद्रीय स्तर से एक कार्यक्रम तय किया गया है। इस अभियान में हमारे सभी कार्यकर्ता किसी न किसी बूथ में जाएंगे ताकि हमारे प्रदेश में उपस्थित 19.5 हजार बूथ (Booth) में कोई न कोई कार्यकर्ता जाकर वहां लाभार्थियों से संपर्क करेगें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः 13 फरवरी को सावधान! एडवाइजरी पढ़ कर ही घर से निकलना

Pic Social Media

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि केंद्रीय स्तर से एक कार्यक्रम तय किया गया है। गांव चलो अभियान के तहत सीएम मनोहर लाल खट्टर आज पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित माता मनसा देवी मंडल बूथ नंबर 114 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा की।

बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के 19.5 हजार बूथों तक जाएंगे

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी लगातार तैयारियों में जुटी है। बीजेपी की तरफ से चुनावी रणनीति के अनुसार कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से गांव चलो अभियान के अनुसार जमीनी स्तर पर मजबूती बनाने के लिए अभियान चलाया गया है।

गांव चलो अभियान के तहत आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पंचकूला (Panchkula) में एक बूथ पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्तर से एक कार्यक्रम तय किया गया है। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के 19.5 हजार बूथों तक जाएंगे।

लाभार्थियों से संपर्क करेंगे

सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने कहा कि लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। और बड़े-बड़े कार्यक्रम अपने स्थान पर होते है लेकिन सबसे प्रभावी होता है डोर टू डोर जाकर व्यक्ति संपर्क करना। इससे वास्तविक हमें पता चलती है कि आज हम कहां खड़े है। कहां हमें काम करना है। मुझे खुशी है इस बात कि बीजेपी (BJP) का जो ग्राफ पहले था उससे भी ज्यादा बढ़कर दिखाई दे रहा है।