Punjab

Punjab में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और कब खुलेंगे?

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए छुटि्टयों का ऐलान कर दिया है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए छुटि्टयों (Holidays) का ऐलान कर दिया है। पंजाब के स्कूलों (Schools) में 24 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। शिक्षा विभाग (Education Department) ने पहले ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिए थे। बता दें कि ठंड के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को राहत देने और सर्दी के दिनों में उन्हें किसी तरह की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab News: पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए प्रयास कर रहा है पंजाब: अमन अरोड़ा


आपको बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी।

वहीं 1 जनवरी 2025 से स्कूल (School) अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। ठंड के बढ़ते प्रभाव से बच्चों को राहत देने और सर्दी के दिनों में उन्हें किसी तरह की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस 2025 पर दिखाने की मिली मंजूरी

Pic Social Media

ठंड बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि पंजाब के कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके कारण ठंड में और वृद्धि हो सकती है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में कोहरे का अलर्ट है। ठंड बढ़ने के साथ ही, कल से बच्चों की छुट्टियां शुरू होने से अभिभावकों और छात्रों को राहत मिलेगी।