There will be expansion of the cabinet after the civic elections in Chhattisgarh.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार? पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद साय मंत्रिमंडल (Sai Cabinet) का विस्तार होगा। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाला साय कैबिनेट का विस्तार अब मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल (CM Vishnudev Sai Cabinet) के विस्तार की संभावना कम नजर आ रही है। क्योंकि जिस तरह पिछ्ले दिनों कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई उसके बाद पार्टी में इस बात की चर्चा है।
ये भी पढ़ेः CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन..शबरी के बेर लेकर पहुंचे थे मुख्यमंत्री

Pic Social Media

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंत्रिमंडल का विस्तार नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Body Elections) के बाद ही होगा अब ऐसा लग रहा है। इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष का मामला भी फिलहाल अटक गया है। लोकसभा चुनाव के बाद इस बात की चर्चा थी कि मानसून सत्र के पहले संसदीय कार्य मंत्री घोषणा और साय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा इसके लिए 2 वरिष्ठ और नए विधायकों के नाम के चर्चा भी शुरू हो गई थी।

इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष (Assembly Deputy) को लेकर भी वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले, अजय चंद्राकर और लता उसेंडी का नाम सामने में आया था। लेकिन अब इन सब में विराम लग गया है। वहीं बीजेपी पार्टी का कोई भी नेता इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि यह पार्टी हाईकमान और संगठन का मामला है।

ये भी पढ़ेः 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में लागू होगी नई औद्योगिक नीति..श्रम मंत्री देवांगन का ऐलान

निगम मंडलों में भी जल्द होगी नियुक्ति

प्रदेश के 100 से अधिक निगम, मंडलों में नियुक्ति के लिए भी अटकलें तेज हो गई है। इसके लिए पदाधिकारियों के बीच होड़ मची हुई है। राज्य में सत्ता संभालने के बाद विष्णु सरकार (Vishnu Sarkar) ने पूर्ववर्ती सरकार के निगम, मंडलों में नियुक्तियों को भंग कर दिया था। इसके बाद से नियुक्तियों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।