Delhi

Delhi के रेस्टोरेंट में दंपति को एंट्री से क्यों रोका, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो जरूर देखिए

TOP स्टोरी Trending दिल्ली
Spread the love

Delhi: क्या अब रेस्टोरेंट में जाने के लिए भारतीय संस्कृति को छोड़ना जरूरी है? पढ़िए पूरी खबर...

Delhi News: अगर आप भारतीय परिधान जैसे सलवार-सूट, साड़ी या पारंपरिक पहनावे में हैं, तो दिल्ली (Delhi) के पीतमपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में आपकी एंट्री नहीं है लेकिन अगर आप छोटे या अर्धनग्न कपड़े पहनते हैं, तो आपका स्वागत है। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है टुबाटा रेस्टोरेंट (Tubata Restaurant) से, जहां एक दंपति को सिर्फ इसलिए अंदर जाने से रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने भारतीय कपड़े पहन रखे थे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या अब अपने ही देश में भारतीय संस्कृति और परिधान शर्म की बात माने जाने लगे हैं? देखिए पूरी वीडियो…

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता व्यक्ति ने कहा कि 3 अगस्त 2025 को वह और उनकी पत्नी पूजा टुबाटा रेस्टोरेंट (Tubata Restaurant) में गए थे। पुरुष ने पोलो टी-शर्ट, पैंट और जूते पहने थे, जबकि महिला ने सलवार सूट और दुपट्टा पहना था। इसके बावजूद, रेस्टोरेंट कर्मियों ने उन्हें प्रवेश करने से मना कर दिया। दंपति ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कहा, ‘रेस्टोरेंट कर्मियों ने हमें बताया कि भारतीय परिधान में प्रवेश की अनुमति नहीं है, जबकि हमारे सामने कम कपड़ों में आए लोगों को अंदर जाने दिया गया।’

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश

Pic Social Media

प्रबंधक पर बेइज्जती का आरोप

दंपति ने रेस्टोरेंट के प्रबंधक अजय राणा पर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने वीडियो में कहा, ‘प्रबंधक अजय राणा ने हमारी काफी बेइज्जती की। हमें यह समझ नहीं आया कि भारतीय परिधान में क्या गलत है।’ इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं, और लोग रेस्टोरेंट के इस कथित भेदभावपूर्ण रवैये की निंदा कर रहे हैं।

कार्रवाई की मांग, सोशल मीडिया पर हंगामा

दंपति ने टुबाटा रेस्टोरेंट (Tubata Restaurant) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनकी शिकायत और वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। कई यूजर्स ने इसे सांस्कृतिक भेदभाव का मामला बताते हुए रेस्टोरेंट की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। यह घटना भारतीय परिधानों के प्रति सम्मान और समानता के मुद्दे को फिर से सामने लाई है।

वहीं यह घटना एक बार फिर इस बात पर सवाल खड़ा करती है कि ड्रेस कोड की आड़ में क्या रेस्टोरेंट या किसी भी सार्वजनिक स्थल को लोगों की संस्कृति या पहनावे पर सवाल उठाने का अधिकार है?

ये भी पढ़ेंः UP News: किसान के बैंक अकाउंट में आए 10 लाख करोड़, पढ़िये पूरी खबर

रेस्टोरेंट की ओर से कोई जवाब नहीं

फिलहाल, टुबाटा रेस्टोरेंट (Tubata Restaurant) की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस मामले में प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई की संभावना पर भी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। अब सबकी नजर प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों पर है कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।