Supertech Ecovillage 1 में मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी ने यहां पर काम करने से इनकार किया है।
Supertech Ecovillage 1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इको विलेज 1 (Supertech Eco Village 1) में मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी ने यहां पर काम करने से इनकार किया हैं। एजेंसी ने IRP को मेल भेजकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। बता दें कि सोसाइटी में मेंटेनेंस का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी वाईजी इस्टेट्स (YG Estates) और फ्लैट में रहने वाले लोगों के बीच विवाद चल रहा था।
ये भी पढ़ेः Noida-दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
IRP ने दोनों पक्षों की बैठक बुलाई
IRP ने इस मामले में दोनो ही पक्षों की आपात बैठक आयोजित बुलाई है। फ्लैट खरीददारों ने व्यवस्थाओं को लेकर अनेक आरोप भी एजेंसी पर लगाए थे। इसके बाद एजेंसी ने काम करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले Metro यात्री परेशान हो सकते हैं
एजेंसी ने IRP को इस संबंध में मेल भेजा
IRP हितेश गोयल (Hitesh Goyal) ने बताया वाईजी एजेंसी का मेल आया है, जिसमें उन्होंने सोसाइटी में दी जाने वाली मेंटेनेंस सेवा को बंद करने के लिए कहा है। इस एजेंसी के खिलाफ फ्लैट के लोगों ने कोर्ट में भी शिकायत की थी। वहीं, अब फ्लैट खरीददारों की ओर से ही दोबारा मेल भेजकर मांग की जा रही है।