Delhi में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है।
Delhi News: राजधानी दिल्ली में 2 साल पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लाई गई Tax Free Policy के अनुसार गाड़ियां खरीदने वाले लोग अब परेशान हैं। इन वाहनों की फिटनेस (Fitness) कराने जाने वाले बसों के मालिकों से अब 2022 से रोड टैक्स (Road Tax) की मांग की जा रही है। साथ ही उनसे 2 साल की पेनल्टी (Penalty) भी ली जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पुरानी गाड़ियों की Scrap पॉलिसी बदली..जानिए कितना मिलेगा फ़ायदा?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वहीं, इलेक्ट्रिक कारों के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) के ऑनलाइन सिस्टम (Online Systems) को अपडेट ही नहीं किया गया। इस वजह से इनकी फिटनेस के लिए रसीद नहीं निकल रही। विभागों के इस नए पेंच में फंसे करीब 500 वाहन एक महीने में सड़कों से हट चुके हैं। यह Vehicle Fitness न होने की वजह से सड़कों पर अपने वाहनों को नहीं चला पा रहे हैं।
टैक्सी मालिकों की इस परेशानी को लेकर ऑल दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट (Sanjay Samrat) ने गुरुवार को परिवहन विभाग के स्पेशल कमिश्नर शहजाद आलम से मिलकर समस्या का हल कराने की मांग की है।
सम्राट ने बताया कि 2022 में दिल्ली सरकार ने ई-वाहनों (E-Vehicles) को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी के साथ-साथ पंजीकरण और रोड टैक्स माफ किया था। इस योजना को देखकर बड़ी संख्या में लोगों ने बसें, कारें और अन्य व्यावसायिक वाहन खरीदे थे। इनकी फिटनेस की अवधि 2 साल की थी।
अब 2 साल पूरे होने पर वाहन मालिक इनकी फिटनेस कराने सेंटर पर ले गए तो वहां बसों की फिटनेस किए जाने से पहले साल 2022 से अब तक का रोड टैक्स जमा कराने को कहा गया। इसके साथ ही 100 प्रतिशत पेनल्टी (Penalty) भी लगाई गई है। जिससे ई-बस का एक साल का रोड टैक्स 9 हजार रुपये है तो पेनल्टी के साथ उन्हें 18000 रुपये जमा कराने को कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Toll Tax: द्वारका एक्सप्रेसवे पर नहीं होगा कोई टोल प्लाजा..जानिए क्यों?
बस मालिक विवेक कुमार का कहना है कि उनके पास 22 इलेक्ट्रिक बसें हैं। इनमें से कुछ बसों की फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि खत्म हो गई है। इनके लिए उन्हें 2022 से अब तक का रोड टैक्स चुकाना पड़ रहा है।
कार की Fitness का शुल्क नहीं हो पा रहा जमा
यूनियन के अध्यक्ष संजय का कहना है कि बसों की Fitness तो पुराना रोड टैक्स और पेनल्टी चुकाने के बाद हो रही है, लेकिन कारों की Fitness नहीं पा रही है। परिवहन विभाग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में कार की Fitness की फीस ही नहीं शो हो रही है। इसकी वजह से अधिकारियों को भी नहीं पता कि इन वाहनों की Fitness के लिए उनसे कितनी फीस ली जानी है। करीब 450 से ज्यादा कार Fitness न होने के कारण सड़कों से दूर हो चुकी हैं।