ताजमहल के शहर में जनता किस पर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’

TV
Spread the love

Agra News: आगरा..पेठा, जूता और कई सारी चीजों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन जिसने आगरा को पूरी दुनिया में जिसने पहचान दिलाई है वो है सफेद संगमरमर का ताजमहल..जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था। जिसके दीदार के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की तादाद में सैलानी यहां आते हैं। सियासत से लिहाज से आगरा अपनी खास पहचान रखता है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में आजतक का ‘हेलिकॉप्टर’ शॉट..5 सीटों पर चलेगी मोदी की गारंटी ?

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगरा के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. आगरा संसदीय सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है…लेकिन इस बार विपक्ष को किसी बड़े उलटफेटर की आशंका है।

 आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ आगरा पहुंच गई ताकि वहां की जनता के मूड को समझा जा सके। ये भी समझा जा सके कि इस बार जनता किसके साथ है और उनके मुद्दे क्या हैं।

ये भी पढ़ें: आजतक के ‘राजतिलक’ का टिहरी से आगाज़..जानिए क्या है जनता का मिज़ाज़

जब आजतक की टीम ने अपने हेलिकॉप्टर शॉट की शुरुआत की तो जनता के अलग अलग मुद्दे सामने आए। एक धड़ा फिर से बीजेपी की सरकार बनते देखना चाहता है तो दूसरा धड़ा इस बार परिवर्तन के पक्ष में है।

स्थानीय लोग क्षेत्र का विकास, महिला सुरक्षा, शिक्षा को अपनी बुनियादी जरुरत बता रहे हैं। उनके हिसाब से वो उसी नेता को वोट देंगे जिसका ध्यान क्षेत्र के विकास की तरफ होगा। कई लोगों का ये भी मानना है कि अगर आगरा में ताजमहल के अलावा आईटी हब बने, लोगों को रोज़गार मिले तो ताजनगरी की पहचान में और इज़ाफा होगा और लोगों को यहां से दूसरी जगह पलायन नहीं करना पड़ेगा।