AajTak Patna Sahib News: बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र बिहार में पटना जिले में स्थित है। 2008 तक, बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के लिए केवल एक लोकसभा सीट थी। उस समय हुए पुनर्गठन में, शहर को दो सीटें में बांटा गया, जिनका नाम पाटलिपुत्र (शहर के प्राचीन नाम के बाद) और पटना साहिब रखा गया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः बिहार के हाजीपुर में चाचा का क़िला भेज देंगे चिराग़? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बड़े नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़े थे और उन्हें रविशंकर प्रसाद से ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
आजतक की टीम जब पटना पहुंची तो मंच तैयार था। और मंच पर मौजूद थे पार्टी के प्रवक्ता जनता के सवालों का जवाब देने के लिए।
सवालों का सिलसिला शुरू हुआ और नेताओं ने जवाब में अपनी बातें रखीं।
पहला सवाल युवा से लिया गया । युवा ने पूछा..मणिपुर के बारे में क्या बोलेगें बीजेपी नेता, दूसरा प्रश्न लालू जी और कांग्रेस को लेकर बातें करते हैं बीजेपी के कितने नेता दूध के धुले हुए हैं और तीसरा प्रश्न सरकारी कर्मचारियों की पेंशन क्यों खत्म कर दी जाती है।
इस सवाल के जवाब में बीजेपी (BJP) नेता ने कहा कि कांग्रेस के युवराज देशभर में ऐसी जगह नहीं तलाश पा रहे हैं कि जहां से वो चुनाव जीत सकें। कांग्रेस (Congress) राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन उसके युवराज को चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है।
मणिपुर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मणिुपर कांग्रेस और नेहरू के समय से ही ऐसा रहा है। मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन है। बीजेपी ने 90 प्रतिशत का सुलझा लिया है।
मणिपुर में जब हिंसा हुई थी तब कांग्रेस ने दंगा भड़काने के लिए वोडियो शेयर किया था। मणिपुर की हिंसा के दौरान प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा जाता है लेकिन मणिपुर सरकार से इस्ताफा नहीं मांगा जाता है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: शहाबुद्दीन के ज़िले सिवान से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
दूसरे युवक ने सवाल किया कि 2019 से देश के युवा बीजेपी से नाराज चल रहे हैं मोदी जी अपना पिटारा युवाओं के लिए क्यों नहीं खोलते हैं। इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी जी अपना पिटारा युवाओं के खुला है। देश का भविष्य युवा है।
एक युवक ने कहा कि सालों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस ने कभी स्वास्थ्य को लेकर कोई योजना नहीं लाई आज बीजेपी लोगों के इलाज का पूरा ख्याल रख रही है। राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं लेकिन उनके पार्टी के लोग ही नहीं जुड़ पा रहे हैं। जो अपने पार्टी के नेता को नहीं संभाल पा रहे हैं वो देश को क्या संभालेंगे।
इस प्रश्न पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हालात तो यह है कि बीजेपी के आधे से ज्यादा सांसद के उम्मीदवार कांग्रेस से बीजेपी में गए हुए हैं। अगर कांग्रेस की सरकार की बात करें तो उस सरकार के समय की स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर पीएम मोदी ने लाया और उसमें भी काफी गबन हुआ। आज पूरा देश बेरोजगारी से परेशान है। बीजेपी वाले झूठ बोलकर देश की सत्ता में आए हैं। बीजेपी की सरकार में दलितों के ऊपर अत्याचार 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
जानिए पटना को
पटना साहिब लोकसभा सीट शुरू से कांग्रेस, सीपीआई और बीजेपी का गढ़ माना जा रहा है। सारंगधर सिन्हा यहां के पहले सांसद थे। रामदुलारी सिन्हा ने 1962 में कांग्रेस की तरफ से यहां का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं सीपीआई की टिकट पर राम अवतार शास्त्री यहां से तीन बार सांसद चुने गए। साल 1977 में इंदिरा विरोधी लहर में लोकदल के महामाया प्रसाद सिन्हा ने यहां से जीत दर्ज की थी।
सीपी ठाकुर एक बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी की ओर से चुनाव जीते। 1989 में बीजेपी से शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव भी यहां से चुनाव लड़े और जीते भी। रामकृपाल यादव भी यहां से तीन बार आरजेडी के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं।
2019 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने जीत दर्ज की। उन्हें 6,07,506 वोट मिले थे। तो वहीं कांग्रेस के स्टार उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 3,22,849 वोटों से दूसरे स्थान पर रहे थे।
2014 का जनादेश
लोकसभा चुनाव 2014 में पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को हराया। सिन्हा को 485,905 वोट मिले जबकि कुणाल सिंह को 220,100 वोट। यहां तीसरे स्थान पर जेडीयू के डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा रहे थे जिन्हें 91,024 वोट मिले।