Weather Update: दिल्ली टू उत्तराखंड..अगले 3 दिन सावधान!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है तो वहीं इसके वजह से सैकड़ों लोग घायल हो गए। मौत की वजह कहीं भूस्खलन तो कही बिजली गिरने की वजह से लोगों की जान चली गई है।

ये भी पढ़ें: Traffic Update: बारिश से दिल्ली टू नोएडा भंयकर जाम

pic-social media

बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी इलाके हिमांचल और उत्तराखंड में हुआ है। हिमांचल प्रदेश के अकेले पिछले 48 घण्टे के अंदर इस आपदा में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है तो सैकड़ो लोग घायल हो गए है इसके अलावा वहां करीब 30 घर पानी में बह गए।हिमांचल प्रदेश में इस तबाही की वजह से 10 दिन के अंदर 80 लोगों के करीब जानें गई है।

ये भी पढ़ें: Noida में 10 करोड़ का फ्लैट..प्रोजेक्ट लॉन्च से पहले ही सारे बिक गए

pic-social media

हिमांचल प्रदेश के अलावा देश की राजधानी में भी 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से 5 लोगों की मौत हुई है,शहर में हर जगह जलभराव होने के कारण गाड़ियां सड़क से कब गड्ढे में चली जा रही है पता भी नहीं चल रहा है। युमना का बढ़ता जलस्तर भी दिल्ली के लिए सबसे बड़ा समस्या बना हुआ क्योंकि युमना के सटे इलाको में पानी अभी से बढ़ना शुरू हो गया।इसी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर रखी है।

pic-social media

इसके अलावा भयंकर बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में करीब 15 लोगों की उत्तराखंड में 6, पंजाब में 5 वहीं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में दो-दो लोगों की मौत के मामले सामने आये है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी 3-4 दिनों तक और भारी बारिश होने के अनुमान है इसलिए उन्होंने ने कई राज्य सरकार को अलर्ट पर रहने को कहा है। IMD के अनुसार उतर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आने वाले 72 घण्टे काफी मुश्किल भरा है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi