Weather Alert: दिल्ली-NCR का बदलेगा मौसम, 5 दिन तक रहिए सावधान
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देशभर के कई राज्यों में भयंकर गर्मी (Bhayankar Garmee) पड़ रही है। गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर के समय तो मानों आसमान से आग बरसती है। इसी बीच गर्मी से राहत दिलाने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले 5 दिनों में आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही दूसरे दिनों में बादल आसमान में आए रहेंगे, जिससे धूप का असर उतना ज्यादा नहीं रहेगा और तापमान में भी गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने आज 5 मई तक का मौसम का पूर्वानुमान बताया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस सोसायटी के 554 परिवारों को खुशियों की चाबी
मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार आज यानी 30 अप्रैल को आसमान से बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।
जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के पूर्नानुमान के मुताबिक एक, दो और तीन मई को आंधी तूफान के साथ दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 1 मई को येलो अलर्ट (Yellow Alert) दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए जारी किया गया है। वहीं 2 मई को पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही 3 मई को ये दिल्ली, गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 2 डिग्री नीचे गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान जहां 37 डिग्री के आसपास रह सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली एनसीआऱ के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढे़ंः Noida से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी खबर
इस दिन भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने 4 और 5 मई को भी गरज या बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि इन दो दिनों लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आईएमडी के अनुसार इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री रह सकता है।

