Weather Alert

Weather Alert: यूपी के 31 जिलों को लेकर IMD की ख़तरनाक चेतावनी!

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Weather Alert: यूपी के 31 जिलों के लोग हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। एक तरफ उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है तो वहीं आंधी और तूफान भी अपना असर देखने को मिल रहा है। यूपी (UP) में सुबह तराई और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। बाद में बारिश का विस्तार प्रदेश भर में देखने को मिला। कहीं भी लू जैसी परिस्थितियां नहीं रहीं, लेकिन कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो दिनों तक पूरे यूपी (UP) में देखने को मिलेगा। 31 मई तक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश और तेज आंधी चलेने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में 4 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज भी यूपी में आंधी-बारिश के साथ बिजली और ओले गिरने का येलो और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में गाड़ी चलानों वालों के लिए नया फरमान, अब करना होगा यह काम

इस दौरान विभिन्न जगहों पर 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल आंधी चल सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी तराई वाले इलाकों और बुंदेलखंड समेत यूपी के 31 जिलों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इनमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, फतेहपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले हैं।

इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट जारी

मौमस विभाग (IMD) ने यूपी के इन जिलों के लिए बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar), लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों बूंदाबांदी के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में सोमवार यानी 2 जून को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर पश्चिम भारत में फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान 36 से 38 डिग्री अधिकतम और 27 से 29 डिग्री न्यूनतम रह सकता है। वहीं 3 और 4 जून को बादल छाए रहने की उम्मीद है। इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

ये भी पढे़ंः UP News: ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी से MoU, शोध-अनुसंधान के लिए शिक्षकों-छात्रों को मिलेगा वैश्विक मंच

आंधी से आफत, पेड़ गिरने से युवक की मौत

आपको बता दें कि देर रात आई दस मिनट की आंधी ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया। मिर्जापुर में पेड़ गिरने से गांव भोजपुर निवासी शहजाद (32) पुत्र बुद्ध की मौत हो गई। बिजली लाइनों पर पेड़ टूटकर गिरने से तहसील बेहट के 70 गांवों की बिजली गुल हो गई। छुटमलपुर में सड़क पर पेड़ गिरने के कारण देहरादून हाईवे चार घंटे तक बाधित रहा। देर रात आंधी के बाद जगह-जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।