मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए बुरी ख़बर

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Jammu: मां वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे भक्तों के लिए अच्छी ख़बर नहीं है। कटरा का अहम सर्कुलर रोड का एक हिस्सा शनिवार देर रात अचानक धंस गया। जिससे सड़कों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। दरारें आने के कारण यह रास्ता बंद करना पड़ा है और कटरा पहुंचने वाले वाहनों को निर्माणाधीन बस अड्डे पर ही रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP पूर्वांचल मोर्चा का ‘देशभक्ति’ अभियान शुरू

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ गई..देखिए वीडियो

इससे मां वैष्णो के श्रद्धालुओं सहित अन्य स्थानीय लोगों की काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल निर्माणाधीन बस अड्डे से कटड़ा का मुख्य बस अड्डा 800 मीटर दूर है।
रास्ते में दरार आने के बाद रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सर्कुलर रोड का जायजा लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लेकर आने वाली बसों को निर्माणाधीन बस अड्डे पर पार्क करने को कहा है। फिलहाल, हल्के वाहनों को जाने की इजाजत है।
अधिकारी लगातार इस सड़क पर नजर रखे हुए हैं।
करीब 600 मीटर लंबा सर्कुलर रोड कटड़ा के मुख्य बस अड्डा से रियासी मार्ग के साथ मिलता है। इससे कटरा के मुख्य बस अड्डा पर किसी भी तरह की जाम जैसी स्थिति नहीं होती है। इस मार्ग पर दिनभर हजारों वाहन गुजरते हैं। प्रशासन द्वारा जम्मू या फिर रियासी से आने वाले वाहनों को जम्मू मार्ग से बस स्टैंड की ओर आने की अनुमति दी गई है, जबकि इस सर्कुलर रोड से वाहन बाहर निकल कर रियासी या फिर जम्मू की ओर रवाना होते हैं। शनिवार रात जो स्थान धंसा है उसके साथ श्राइन बोर्ड की आशीर्वाद इमारत, पेट्रोल पंप, पीडब्ल्यूडी कार्यालय व श्राइन बोर्ड का स्पोर्ट्स स्टेडियम लगता है। मार्ग पर हर पल चहल-पहल बनी रहती है।
प्रशासन कर रहा लगातार मुआयना
सड़क धंसने और दरारों को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ एसडीएम कटड़ा व अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआयना किया और निर्णय लिया कि भारी वाहनों को यहां से नहीं गुजरने दिया जाए। हालांकि, रात को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। संभव है कि जम्मू से मुआयना करने विशेषज्ञों की टीम आ सकती है।
अभी रखरखाव की जिम्मेदारी PWD के पास
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा करीब 800 मीटर लंबा सर्कुलर रोड तैयार किया था, ताकि श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आने-जाने को लेकर किसी भी तरह की परेशानी न हो। वाहनों के लिए यह मार्ग सुगम रहे। यह रोड बनाने के बाद बोर्ड ने पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया और वर्तमान में इस महत्वपूर्ण रोड का रखरखाव पीडब्लूडी संभाले हुए है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi