Weather Alert

Weather Alert: UP-बिहार समेत देश के इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश झारखंड दिल्ली NCR बिहार राजस्थान
Spread the love

Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग ने UP-बिहार समेत कई राज्यों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Weather Alert: देशभर में एक बार फिर मौसम (Weather) बदलने की तैयारी में है। जहां दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून की एंट्री (Entry of Monsoon) ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं उत्तर भारत (North India) के राज्यों में लू और तेज धूप का कहर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों के लिए मौसम को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया है। इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है और गर्मी के साथ उमस लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं 9 जून के बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं। आइए जानते हैं देश भर में मौसम का हाल…

Pic Social Media

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम जारी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) और एनसीआर के इलाकों में गर्मी के तेवर फिलहाल नरम पड़ते नहीं दिख रहे। बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक साफ आसमान और धूलभरी हवाओं का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार और मंगलवार को धूलभरी आंधी चल सकती है और पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग हीट स्ट्रोक से भी प्रभावित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Baba Vanga: कोरोना के साथ आ रही एक और तबाही, इस देश में हड़कंप!

उत्तर प्रदेश में उमस और तपिश जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अधिकांश हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक शुष्क मौसम बने रहने की संभावना जताई है। लू और तपिश से राहत के आसार कम हैं। लेकिन, 12 जून से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दिन राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर, बहराइच, बलरामपुर, कुशीनगर और प्रयागराज में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे कुछ राहत मिलेगी।

Pic Social Media

राजस्थान में लू का कहर

राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी अपने चरम पर है। गंगानगर में रविवार को तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया। बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, फलोदी, जैसलमेर और कोटा जैसे शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में 11 जून तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 8 से 10 जून के बीच बीकानेर और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बदलेगा मौसम

फिलहाल पहाड़ी राज्यों में मौसम शांत बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 11 से 13 जून के बीच उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इन राज्यों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अनुमान है। इससे स्थानीय लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली में दिखेगी कश्मीर की झलक, हाउसबोट में कर सकेंगे मस्ती

Pic Social Media

झारखंड में मानसून की दस्तक में देरी संभव

इस बार झारखंड (Jharkhand) में मानसून के जून के मध्य तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून के बाद मानसून की रफ्तार बढ़ेगी। इस साल मानसून ने सामान्य समय से एक हफ्ता पहले ही 24 मई को केरल में दस्तक दी थी। आमतौर पर झारखंड में मानसून 10 से 25 जून के बीच पहुंचता है। इस बार भी मानसून थोड़ी देरी से राज्य में पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी, उमस और धूल भरी आंधी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है।