WC की दीवानगी..पेरिस की फ्लाइट टिकट के बराबर अहमदाबाद का किराया

TOP स्टोरी Trending क्रिकेट WC खेल
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
World Cup:
वर्ल्ड कप (World Cup Final 2023) का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी। फाइनल से पहले जहाँ अहमदाबाद के होटल फुल है, तो वहीं हवाई किराए (Air Fare) में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली से अहमदाबाद के लिए हवाई टिकट (Delhi Ahmedabad Air Fare) की कीमत इतनी है कि आप दिल्ली से पेरिस (Delhi Paris) की यात्रा कर लें।
ये भी पढ़ेंः गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा..गोल्डन बॉल का मालिक कौन बनेगा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया वर्ल्डकप जीती तो यहां छोले-कुलचे फ्री..फ़ैमिली को भी ले जायें
अहमदाबाद लिए तमाम एयरलाइंस के फ्लाइट टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। IndiGo का दिल्ली से अहमदाबाद तक का रिटर्न एक्ट टिकट 79,761 रुपये है। ये आम दिनों में फ्लाइट टिकट की तुलना में इस समय 10 गुना ज्यादा है। हवाई किराए में चौकाने वाली बढ़ोतरी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन फाइनल की दीवानगी भी उनके सिर चढ़कर बोल रही है।

किराए में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

दिल्ली ही नहीं भारत के अन्य शहरों से भी अहमदाबाद के लिए किराए में अविश्वसनीय बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता से अहमदाबाद रूट पर दोनों तरफ का किराया 35 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच रही, जो नियमित दरों से काफी ज्यादा है।

दिल्ली और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट टिकट

दिल्ली से अहमदाबाद के लिए विस्तारा एपलाइन से सुबह 7.30 बजे जाने वाले यात्रियों के लिए किराया और वापसी में शाम 6.35 बजे वापस दिल्ली से अहमदाबाद का किराया यानी Delhi Ahmedabad Return Ticket 61, 122 रुपये प्रति व्यक्ति है, वहीं सुबह 6.45 बजे स्पाइसजेट से दिल्ली से अहमदाबाद जाने और वापसी में इंडिगो से आने का किराया 57,230 रुपये है।

मुंबई और अहमदाबाद के बीच हवाई किराया

बिजनेस टूडे के अनुसार, 19 नवंबर को आकासा और इंडिगो एयरलाइंस से आने और जाने का किराया मुंबई से अहमदाबाद के बीच 34 हजार 294 रुपये है वहीं इंडिगो एयरलाइन इस रूट पर आने और जाने का टिकट 41,588 रुपये में पेश कर रहा है। इसके अलावा दो अलग-अलग टाइम पर इस रूट पर दोनों तरफ का किराया 43,662 रुपये और 55,662 रुपये देखा गया है।

इस रूट का किराया 80 हजार रुपये

इंडिगो बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए दोनों तरफ का हवाई टिकट 57,431 रुपये और 59,431 रुपये में पेश कर रहा है, तो वहीं कोलकाता और अहमदाबाद के बीच हवाई किराया 40 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये के बीच है। यह किराना आने जाने दोनों का है।

दिल्ली से पेरिस जाने का इतना किराया

बिजनेस टूडे की मानें तो वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के कारण अहमदाबाद जाने और वापस आने का हवाई किराया जहां 35 हजार रुपये से 80 हजार रुपये तक पहुंच गया है, तो वहीं दिल्ली से पेरिस के बीच हवाई किराया 65,055 रुपये है।

भारत को मिली थी रोमांचक जीत

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला गया था जिसमे आस्ट्रेलिया की जीत हुई थी। अब दोनों टीमों का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi