गर्मी शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में पानी की किल्लत होने का सिलसिला शुरू हो गया है। पानी की सप्लाई बाधित होने की वजह से सेक्टर-1 में आधा दर्जन से अधिक सोसायटियों में लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जलापूर्ति को ठीक करने के लिए गुहार लगाई है।
ट्राइडेट एबेंसी, गैलेक्सी रॉयल, पंचशील, महादेव अपार्टमेंट समेत दर्जनों ऐसी सोसायटी है जहां पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। पानी आ भी रहा है तो उसका प्रेशर बहुत कम है। जिसकी वजह से ऊपर के फ्लोर में रहने वाले लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। हैरानी की बात ये कि लोगों की शिकायत के बाद भी प्राधिकरण पर अनदेखी का आरोप है।
वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण पंप हाउस खराब होने का हवाला दे रहा है। हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि कई सोसाइटी में लोग खुद पैसे जोड़कर टैंकर मंगवा रहे हैं. गौर सिटी 2 के 16एवेंयू में रहने वाले विकास ने बताया कि सोसाइटी में कुछ दिनों से पानी की समस्या है. सोसाइटी में पानी के बढ़ते जल संकट को देखते हुए लोग कई बार बाहर से टैंकर मंगवाने को मजबूर हो रहे हैं।
READ: Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news