अगर आप जॉब करते हैं तो आपको अभी से रिटायरमेंट की चिंता जरूर सताती रहती होगी कि उसके बाद क्या होगा। इसी वजह से लोग पहले से ही रिटायरमेंट प्लान करने लग जाते हैं। लेकिन ये भी ध्यान रखने कि बात है कि आप जितनी जल्दी इन्वेस्टमेंट को शुरू कर देंगे उतना ही आगे चलकर आपके लिए अच्छा होगा। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है NPS यानी कि ( National Pension System), जिसके जरिए थोड़ा थोड़ा सा निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के समय मोटी रकम मिल जाएगी।
pic: social media
जानिए क्या है फॉर्मूला
इसके लिए आपको सबसे पहले ये समझना बहुत जरूरी है कि ये फॉर्मूला उन युवाओं पर लागू होता है जिन्होंने नौकरी अभी अभी शुरू की है। आप भी ये समझ लीजिए कि रिटायरमेंट पर यानी 60 साल की उम्र में पांच करोड़ रूपये जमा करना चाहते हैं और आपको 25 साल की उम्र से पहले ही जॉब मिल गई है। अगर आप 25 साल की उम्र से हर दिन अपनी सैलरी से 442 रुपए सेव करना शुरू कर देंगे और इसे एनपीएस में इन्वेस्ट करें तो रिटायरमेंट पर आपके पास 5 करोड़ रूपये होंगें।
जानिए कैसे बनेंगे 5 करोड़ रूपये
यदि आप रोजाना 442 रूपये सेव करते हैं तो इसका मतलब है की आपको हर महीने करीब 13,260 रूपये डिपोजिट करने होंगें। अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो आप 60 साल की उम्र तक 35 साल तक निवेश करेंगे। यदि आपने ये पैसा एनपीएस में निवेश किया है तो आपको औसतन 10 फीसदी का ब्याज मिलने की पूरी संभावना है। इस तरह चक्रवृद्धि ब्याज के साथ 60 साल की उम्र में आपका पैसा 5.12 करोड़ रूपये हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं..यहां बनेगा कनॉट प्लेस
अगर आप एनपीएस में हर महीने 13,260 रुपए का निवेश करते हैं, तो 35 साल में आप कुल 56,70,200 रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे। अब आखिर ये सवाल खड़ा होता है कि अगर इन्वेस्टमेंट 56.70 लाख रुपए है तो पांच करोड़ रूपये कहां से आयेंगे। दरअसल ये कंपाउंडिंग की ताकत से संभव होगा। इसके तहत आपको हर वर्ष आपकी मूल राशि पर ब्याज तो मिलेगा ही, साथ ही उस मूल राशि पर मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। ऐसे में जब आप 35 वर्षों के लिए 56.70 लाख रुपए जमा करेंगे तो आपको तकरीबन 4.55करोड़ रूपये का ब्याज मिल चुका होगा। इस तरह आपका कुल इन्वेस्टमेंट 5.12 करोड़ रुपए होगा।
जानिए कि क्या आपको एक साथ मिल जाएगा पूरा पैसा
ये कहना वैसे तो गलत होगा कि रिटायरमेंट पर आपके हाथ में 5.12 करोड़ रुपए होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जब NPS 60 वर्षों के बाद मैच्योर होता है तो आप केवल 60 फीसदी रकम को ही निकाल सकते हैं। यानी कि करीब 3करोड़ रुपए को निकाल सकेंगे, जबकि बाकी के 2 करोड़ रुपए आपको एन्यूटी प्लान में इन्वेस्ट करना होगा। वहीं आपको ये भी बता दें कि इस वार्षिकी योजना की बदौलत आपको जीवनभर पैसा मिलता रहेगा।
READ: National Pension System ,khabrimedia, Latest Greater Noida News