वाह रे न्यूज़18..काम करने वाले पत्रकारों को ही नकारा बता दिया!

TV
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर न्यूज़18 हैदराबाद(News18 Hydrabad) से आ रही है। जहां जबरदस्त घमासान छिड़ा हुआ है। यहां काम करने वाले पत्रकारों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश-बिहार-राजस्थान के तमाम प्रोड्यूसर्स ऐसे हैं जिनके परफॉर्मेंस को कोई काट नहीं सकता। बावजूद इसके अप्रेजल के समय इन्हें PIP(performance improvement plan) में डाल दिया गया। सीधा सा मतबल है-अप्रैजल तो छोड़िए अपनी नौकरी देखना शुरू कर दीजिए। ज़रा सोचिए, जो पत्रकार जी जान से संस्थान की सेवा में जुटा रहता है अगर उसका अप्रेजल ना हो और उसे PIP में डाल दिया जाए तो उस पर क्या बीतती होगी।

ये भी पढ़ें: न्यूज़18 इंडिया के पत्रकार मायूस क्यों हैं?

आपको जानकारी हैरानी होगी इन तीनों राज्यों में PIP का ठप्पा जिन प्रोड्यूसर्स पर लगा है उसमें कुछ शिफ्ट इंचार्ज भी शामिल हैं। यहां काम करने वाले पीड़ित पत्रकार ने बताया कि जिन लोगों को PIP में डाला गया है बिहार-मध्यप्रदेश और राजस्थान के 5-5 पत्रकार शामिल हैं। यही नहीं शिफ्ट इंचार्ज और सीनियर प्रोड्यूसर तक के भी पत्रकार हैं। ख़बरीमीडिया के पास उन तमाम लोगों के नाम हैं लेकिन पत्रकारिता के Ethics को ध्यान में रखते हुए उनका नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।

आपको जानकारी हैरानी होगी कि जिन पत्रकारों ने मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान को नंबर-1 बनाने में अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। जो पत्रकार इस संस्थान में 10 से ज्यादा वक्त से जुड़े हुए हैं। जो पत्रकार अपने परिवार से हज़ारों किलोमीटर दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं उनके साथ ऐसा बर्ताव, उनके मनोबल को तोड़ने वाला नहीं तो और क्या है।

ख़ैर सही गलत का फ़ैसला हम आप पर छोड़ते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से मीडिया में जो उथल-पुथल मच रहा है वो इस कौम के लिए कहीं से भी बेहतर नहीं कहा जा सकता।

READ :  News18 India, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist