ICC Test Team: आईसीसी के द्वारा बनाई गई 2023 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारत कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली को जगह नहीं मिली। इस टीम में टीम इंडिया केवल 2 खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः T20 के किंग बने सूर्यकुमार यादव, ICC ने दिया बड़ा इनाम
ICC ने साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में दुनियाभर के 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को आईसीसी (ICC) ने जगह दी है तो वहीं 2 भारत और 2 इंग्लैंड के खिलाडी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाडी स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाडी इस टीम शामिल नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल जीता था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का भी कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि 11 साल बाद ऐसा मौका आया है जब ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले 2012 में माइकल क्लार्क ने ये उपलब्धि हासिल की थी। आईसीसी की टीम में कंगारू टीम का दबदबा साफ नजर आ रहा है। पैट कमिंस के अलावा उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क भी इस टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी हर साल की तरह इस साल भी टेस्ट,वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। जहां एक तरफ वनडे टीम में भारत के 6 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमे रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है तो वहीं टी20 टीम ऑफ द ईयर में भी टीम इंडिया (Team India) का दबदबा कायम है और टी20 टीम ऑफ द ईयर में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है और सूर्या को लेकर 4 खिलाड़ियों को टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है।
आईसीसी की साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम- उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड।
आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर
2023- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यॉन्सेन, एडम जंपा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
साल 2023 की बेस्ट टी20 टीम
यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह।