Virat changed as soon as he got the power! Mishra ji made an inflammatory statement

पावर मिलते ही बदल गया विराट! मिश्रा जी का आया भड़काऊ बयान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा जी के बयान के बाद क्रिकेट जगह में भूचाल मच गया है क्योंकि एक तरफ रोहित के फैंस उनके बयान की तारीफ कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ विराट के फैंस उनसे काफी नाराज हैं।
ये भी पढ़ेः डांस कर विवादों में फंसे लीजेंड चैंपियन युवी और भज्जी, इस कमेटी ने लगाई फटकार

Pic Social Media

2003 में डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच अंतर बताते हुए कहा कि कैसे एक परिस्थितियों के साथ बदल गया, जबकि दूसरा पहले दिन से ही वैसा ही रहा। कोहली और रोहित ने बमुश्किल एक साल के भीतर-भीतर टीम इंडिया में डेब्यू कर लिया था। अगले डेढ़ दशक में दोनों भारतीय बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ बन गए। अब दोनों साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों के बीच कई समानताएं हैं। रोहित-कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। स्टारडम और फैनबेस के मामले में भी दोनों के बीच काफी समानताएं हैं।

कोहली (Virat) की कप्तानी में 9 टेस्ट खेलने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने ये दावा किया है कि उनका और विराट का बॉन्ड समय के साथ कमजोर होता चला गया। उन्होंने साथ ही ये कहा कि कोहली ने अपने करियर के आगे बढ़ने के साथ फेम और पैसा हासिल किया, जिससे उनके स्वभाव में बदलाव हुआ।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा कि मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है। हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था। जब आपको प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है, तो वे सोचते हैं कि लोग किसी उद्देश्य के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। मैं उनमें से कभी नहीं था। मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह थे 14, जब वह समोसा खाते थे, जब उन्हें हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी, लेकिन चीकू और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है, जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो वह बहुत सम्मानजनक होते हैं, लेकिन अब यह पहले जैसा नहीं है।

ये भी पढ़ेः पाकिस्तान ने BCCI को दी ‘गीदड़ भभकी’ जय शाह से मांग ली इस बात के सबूत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपने समीकरण के बारे में बोलते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि वह और भारत के वर्तमान कप्तान क्रिकेट के शुरुआती दिनों से ही बहुत खुशमिजाज और दोस्ताना संबंध रखते हैं, लेकिन उन्हें कोहली से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

2008 में डेब्यू करने वाले मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट खेले, जिनमें से नौ कोहली की कप्तानी में आए। उनका आखिरी टेस्ट भी विराट की ही कैप्टेंसी में आया। इस दौरान मिश्रा ने 33 विकेट लिए। अमित ने 22 टेस्ट में 76 विकेट लिए है तो वहीं 36 वनडे मैच में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए है।