गाड़ी पर बैठकर दुल्हन ने Reel बनाई..वीडियो वायरल

TV

गाड़ी पर बैठकर रील(Reel) बनवाना प्रयागराज(Prayagraj) की एक दुल्हन को महंगा पड़ गया। रील बनाने पर यूपी ट्रैफिक पुलिस(UP Traffic Police) ने वर्णिका चौधरी(Varnika Chaudhary) जो कि एक मशहूर यूट्यूबर(Youtuber) हैं, का 15 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया।

ये भी पढ़ें: 10 घंटे से नोएडा की इस सोसायटी में बवाल..देखिए वीडियो

दरअसल वर्णिका चौधरी ने टाटा सफारी की बोनट पर दुल्हन के लिबास में रील बनवाई जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

पत्थर गिरजाघर के पास का है वीडियो

वर्णिका चौधरी नाम की लड़की का जो वीडियो वायरल हुआ है वह शहर के पत्थर गिरजाघर के पास बनाया गया है। पहला वीडियो स्कूटी की है जिसमें लड़की खुद स्कूटी चला रही है, उसने उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। दूसरी वीडियो सफारी पर सवार होकर बनाई गई।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी खुशखबरी..पार्किंग को लेकर हो जाएं टेंशन फ्री

varnika chaudhary youtuber(social media)

इसमें लड़की सफेद कलर की सफारी गाड़ी की बाेनट पर बैठी है। आगे कुछ लोग दौड़ते हुए उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं। वहां मौजूद अन्य यात्री भी रूककर उसका वीडियो बनाने लगे।

ट्रैफिक पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गाड़ी मिथिलेश सिंह के नाम से है जो अमरपुर शंकरगढ़ का निवासी है। चालक का नाम सुभाष सिंह बताया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

READ: Varnika Chaudhary-Youtuber-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,