Vastu Tips

Vastu Tips: इन आसान उपायों से पैसों से भर जाएगी तिजोरी, घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: तिजोरी में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस इन नियमों का करें पालन

Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे और तिजोरी कभी पैसों से खाली न हो। लेकिन अक्सर लाखों कोशिशों के बावजूद भी धन की कमी बनी रहती है। अगर आप के साथ ही ऐसा हो रहा है तो आप वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों का पालन जरूर करें। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की दिशा, सफाई और वस्तुओं की सही जगह न केवल धन के आगमन को प्रभावित करती हैं, बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) भी लाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा आप पर और आपके घर पर बनी रहे और वास्तु शास्त्र में बताए गए इन उपायों का जरूर पालन करें।

Pic Social Media

मनी बैंक या फिर पिगी बैंक लगाएं

अगर आप आर्थिक तंगी (Financial Crisis) का सामना कर रहे हैं और धन को आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको अपने घर की उत्तर दिशा में मनी बॉक्स या फिर पिगी बैंक स्थापित कर लें। आपको नियमित तौर पर इसमें पैसों को डालना भी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में पैसों का आना और भी तेजी से शुरू हो जाता है।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: तिजोरी में रखो तुलसी की जड़, बरसेगा धन ही धन, मां लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न

दक्षिण पूर्व कोने में बनाएं स्वास्तिक

आर्थिक समस्या (Economic Problems) को दूर करने के लिए अपने घर के दक्षिण पूर्व कोने में कॉपर से बने स्वास्तिक की स्थापना करें। जब आप ऐसा करते है तो पैसों का कमी दूर होने लगती है और सभी तरह के रुकावट भी दूर हो जाते हैं। इस छोटे से उपाय से आपके पास कई रास्तों से पैसो का आना शुरू हो जात है।

घर का जरूर रखें ख्याल

वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों के मुताबिक अगर आप धन को आकर्षित करना चाहते है और चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर पर पधारें तो आपको अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए। जब आपके घर में सफाई होती है तो आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ जाता है।

यहां भूलकर भी न रखें डस्टबिन

अगर आप भी धनवान बनना चाह रहे हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप अपने घर के उत्तर, पश्चिम या दक्षिण पूर्व कोने में डस्टबिन या फिर कूड़ा-कचरा न रखें। अगर आपने यहां डस्टबिन रखा हुआ है तो तुरंत उन्हें उस जगह से हटा दें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: शादी वाले घर में इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती हैं परेशानियां!

यहां रखें कीमती चीजें

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक आपको घर पर सभी कीमती चीजें जैसे कि पैसे, डॉक्युमेंट्स और गहनों को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको जरूर फायदा होता है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।