Vastu Tips

Vastu Tips: नव विवाहित का ऐसा होना चाहिए कमरा

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: नव विवाहित जोड़े के कमरे से जुड़ी ये बातें जान लीजिए

Vastu Tips: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। हिंदू धर्म में विवाह सिर्फ जीवन की एक हिस्सा नहीं नहीं बल्कि दाम्पत्य को एक श्रेष्ठ आध्यात्मिक साधना का रूप भी माना गया है। विवाह संस्कार सोलह संस्कारों (Sixteen Rituals) में से एक होता है। सनातन धर्म (Sanatana Dharma) में विवाह को 7 जन्मों का बंधन माना जाता है। इसीलिए यह बहुत आवश्यक है कि नवविवाहित जोड़ों के जीवन में प्रेम बन रहे। लेकिन कई बार कुछ न कुछ कारण से वैवाहिक जीवन के शुरुआती क्षणों में समस्या आ सकती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है। अगर हम सही दिशा में कोई काम करते हैं तो वास्तु के हिसाब से उसके फल मिलने की संभावन कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra)के मुताबिक अगर जोड़े सही दिशा वाले कमरे में नहीं रहते तो उनके वैवाहिक जीवन में खुशहाली नहीं रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दिशा में नवविवाहित जोड़ों का कमरा होने से उनके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इन 5 कामों से दूर रहें नहीं तो हो जाएंगे कंगाल!

Pic Social Media

इस दिशा में नहीं होना चाहिए नव विवाहित का कमरा

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों के मुताबिक नवविवाहित जोड़ों का कमरा कभी भी उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और पूर्व-दिशा में कभी भी नहीं होना चाहिए। अगर नव दम्पत्ति का कमरा इन दिशाओं में होता है तो वैवाहिक जीवन में टकराव, विवाद की स्थिति बनने की संभावना रहती है। छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ा हो सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस दिशा में होना चाहिए नवविवाहित जोड़े का कमरा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नवविवाहित दंपत्ति का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना बहुत अच्छा माना गया है। यह दिशा वैवाहिक जीवन में प्रेम को बढ़ाता है। साथ ही जीवन की कई दूसरी परेशानियों का भी हल जीवनसाथी के साथ मिलकर निकल आता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में दिख रहे ये संकेत तो समझो पैसा आने वाला है!

इन बातों का रखें ख्याल

नविवाहित जोड़ों (Newly Married Couples) के कमरे का कलर भी आपको हल्का रखना चाहिए, कभी भी नीले और काले रंग का इस्तेमाल नवविवाहितों के कमरे में नहीं करना चाहिए।
इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि नवविवाहित दंपत्ति का बेड कभी भी धातु से न बना हो।
लकड़ी का चौकोर बेड नवविवाहितों के लिए शुभ माना गया है।
बेड के अंदर मेटल का सामान, गिफ्ट, बर्तन बेड के अंदर न हों।
सोते समय दक्षिण या पश्चिम की ओर नविवाहित जोड़े का सिर होना चाहिए।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।