Vastu Tips: तुलसी जी के पौधे को सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा पूजनीय माना जाता है. वहीं ये कई सारी औषिधीय गुणों से भी भरपूर होता है. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु जी का भी प्रिय होता है. इसलिए मान्यता अनुसार यदि घर में तुलसी जी का पौधा लगा हुआ होता है तो भगवान विष्णु जी की कृपा माता लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी हुई रहती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी जी के पौधे के साथ इस पौधे को लगाते हैं तो इससे मिलने वाले लाभ कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं. जानिए कौन-कौन से वो पौधे हैं.
घर में लगाएं ये पौधे, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा
आक का पौधा
सनातन धर्म के मुताबिक आक का पौधा लगाना अत्यंत शुभ होता है क्योकि इसका संबंध भगवान शिव जी से माना जाता है. आक का फूल भगवान भोलेनाथ जी को चढ़ाया भी जाता है. ऐसे में यदि इस पौधे को तुलसी जी के साथ लगाते हैं तो ये कई गुना लाभ देता है. इसलिए आँगन या फिर जहाँ पर भी तुलसी का पौधा लगा हो, वहां आक का पौधा जरूर लगाएं.
धतूरे का पौधा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव जी को धतूरा बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है. मान्यता अनुसार भगवान शिव जी स्वयं काले धतूरे पर ही वास करते हैं. इसी कारण माना जाता है कि धतूरे के पौधे को घर पर जरूर लगाना चाहिए. क्योकि इससे शिव जी की साथ-साथ माता पार्वती जी की कृपा भी बरसती है. इसके आलावा घर में किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति भी दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Holashtak 2024 Vastu Niyam: इस दिन से प्रारंभ हो रहे हैं होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये कार्य
पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी जी के साथ ये पौधे लगाएं जाएँ तो नियमित रूप से इसकी पूजा करने से कुंडली में मौजूद पितृ दोष दूर हो जाते हैं. इसके लिए हर दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके दोनों पौधों में जल और दूध को जरूर अर्पित करें.