Vastu Tips

Vastu Tips: कभी भी घर की इस दिशा में ना लगाएं टीवी!

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: टीवी रखते समय ध्यान देने योग्य बातें

Vastu Tips: अगर आपके घर में बार-बार टीवी (TV) खराब हो रहा है या परिवार में बेवजह कलह और तनाव बना रहता है, तो इसकी वजह आपके घर (Home) की सजावट नहीं, बल्कि वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, घर की हर चीज़ को सही दिशा में रखने से न सिर्फ जीवन में सुख-शांति बनी रहती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि टीवी को घर में किस दिशा (Direction) में रखना उचित है? क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी की गलत दिशा भी आपके जीवन में परेशानियों की जड़ बन सकती है?
ये भी पढ़ेंः Budh Grah: 7 अप्रैल से बुध हो रहे हैं मार्गी..इन 5 रशियों पर बरसेगी कृपा!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वास्तु में दिशा का महत्व

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर की बनावट और उसमें रखी चीजों की दिशा को विशेष महत्व दिया गया है। माना जाता है कि सही दिशा में रखी वस्तुएं घर में संतुलन बनाए रखती हैं और पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करती हैं।

गलत दिशा से होता है वास्तु दोष

अगर टीवी (TV) जैसी आम चीज को भी गलत दिशा में रखा जाए तो वह वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती है। इससे परिवार के लोगों को मानसिक अशांति, धन हानि और सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

टीवी के लिए वास्तु के अनुसार सही दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, टीवी को घर की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में रखना सबसे अच्छा माना गया है। इसके अलावा उत्तर (North) या पूर्व (East) दिशा भी टीवी रखने के लिए शुभ मानी जाती है। इन दिशाओं में टीवी रखने से परिवार में सामंजस्य बना रहता है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जल्दी खराब नहीं होते।

इन दिशाओं में कभी ना रखें टीवी

टीवी को दक्षिण (South) दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए। यह दिशा वास्तु में नकारात्मक मानी जाती है और इससे टीवी (TV) बार-बार खराब होने लगता है। साथ ही, इस दिशा में टीवी रखने से घर में क्लेश बढ़ सकता है।

बेडरूम और मुख्य द्वार के सामने टीवी रखने से बचें

वास्तु के मुताबिक, टीवी (TV) को बेडरूम में भी नहीं रखना चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दूरी और संवाद की कमी आने लगती है। वहीं, मुख्य द्वार के ठीक सामने टीवी लगाने से घर में निगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है।

टीवी रखते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

  • टीवी के आसपास धूल और अव्यवस्था न रखें।
  • टीवी को कभी भी टेढ़ा या झुका कर न रखें।
  • टीवी के सामने बैठकर खाने से बचें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: तुलसी का सूखना ..किस बात की तरफ़ इशारा करता है?

घर (Home) में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी है। टीवी (TV) जैसी छोटी चीज़ भी अगर गलत दिशा में हो, तो उसका असर पूरे परिवार पर पड़ सकता है। इसलिए अगली बार जब भी आप टीवी शिफ्ट करें, तो एक बार दिशा जरूर जांच लें।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।