Vastu Tips

Vastu Tips: ये 5 चीज़ें कभी उधार ना मांगें

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: कभी उधार न लें और ही दें ये चीजें, नहीं हो सकता है बड़ा नुकसान

Vastu Tips: हमारे दैनिक जीवन में कई बार ऐसी स्थितियाँ आती हैं जब हमें किसी से मदद की ज़रूरत पड़ती है और हम उधार लेने के बारे में सोचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास चीज़ों का उधार लेना हमारी जीवन में नकारात्मक (Negative) असर डाल सकता है। बचपन से ही हमें शेयरिंग इज केयरिंग (Sharing is caring) के बारे में बताया जाता है और एक-दूसरे के साथ अपनी चीजों को बांटना सिखाया जाता है।

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सुबह उठते ही, भूलकर ना करें ये काम, नहीं तो पूरा दिन हो जाएगा खराब…

Pic Social Media

वैसे तो यह एक अच्छी आदत होती है लेकिन कभी-कभी यह हमारे लिए बैडलक का कारण भी बन सकती है। क्योंकि वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें दूसरों से मांग कर इस्तेमाल करने से समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताया गया है कि कुछ चीजों को दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए। ऐसा करना नकारात्मकता और वास्तु दोष का कारण बन सकता है और इससे जीवन में आर्थिक तंगी, बीमारी और दुर्भाग्य जैसी समस्या पैदा हो सकती हैं। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें दूसरों से उधार मांगकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

भूलकर भी न मांगे उधार ये चीजें

पेन

पेन (Pen) अगर खराब हो जाए या लाना भूल जाएं तो हम जल्द सी दूसरों से पेन मांग लेते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे सही नहीं माना गया है। क्योंकि ऐसा करने से दूसरे व्यक्ति की किस्मत या बुरे समय का प्रभाव भी हमारे उपर पड़ सकता है। अगर आपको जरूरत पड़ने पर दूसरों से पेन उधार मांगनी पड़ती है तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि काम हो जाने के बाद उस व्यक्ति को पेन जरूर लौटा दें।

ये भी पढ़ेंः Feng Shui Tips: घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए करें Feng Shui का उपाय….

नमक

नमक को घर में समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक को उधार मांगने से घर में दरिद्रता आ सकती है और आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो सकता है। इसलिए नमक का उधार लेना या देना दोनों ही सही नहीं माना गया है।

कपड़े

बहुत से लोग कपड़ों की अदला-बदली दोस्तों और भाइयों के बीच करते हैं। इस आदत का प्रभाव आपके भाग्य पर बुरा पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि हर व्यक्ति की अपनी एक एनर्जी होती है। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े पहनते हैं तो इससे उस व्यक्ति की एनर्जी जोकि सकारात्मक और नकारात्मक कोई भी हो सकती है, इसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है। इसलिए किसी से भी उधार मांगकर कपड़े पहननें से बचना चाहिए।

अंगूठी

दूसरों की अंगूठी को भी मांगकर कभी नहीं पहनना चाहिए। इससे आपको धन संबंधी समस्या हो सकती है। अंगूठी सोना-चांदी या किसी आर्टिफिशयल धातु, रत्न या ग्रह राशि से संबंधित क्यों न हो। दूसरों की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

घड़ी

वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि घड़ी से व्यक्ति की किस्मत जुड़ी होती है जोकि उस व्यक्ति के अच्छे और बुरे समय को भी बताती है। अगर आप किसी की घड़ी उधार मांगकर पहनते हैं तो उस व्यक्ति का दुर्भाग्य आपके जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी ही घड़ी पहनें।

फुटवियर की भी न करें अदला बदली

कपड़े की तरह फुटवियर की अदला-बदली भी लोग खूब करते हैं। जरूरत पड़ने पर आप अपने पहचान वालों से या रिश्तेदारों से उनके फुटवियर लेकर पहन लेते हैं। लेकिन यह आदत आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। क्योंकि धार्मिक मान्यता के मुताबिक शनिग्रह का स्थान पैरों में बताया गया है। अगर आप दूसरों के जूते-चप्पल उधार मांगकर पहनते हैं तो जाने-अनजाने में दूसरे व्यक्ति की मुसीबत को अपने ऊपर ले सकते हैं।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।