Vastu Tips: घर में ड्रेसिंग टेबल कहां रखें, जानिए सही स्थान
Vastu Tips: घर में रखा हर सामान वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में होना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और जीवन में खुशहाली आए। ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table) भी उन चीजों में से एक है, जिसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। अगर इसे गलत दिशा में रखा जाए या इसके शीशे का प्रतिबिंब सही न बने, तो यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अक्सर लोग ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table) को कमरे में किसी भी जगह रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इसे सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है। सही दिशा में रखने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनी रहती है, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक शांति भी मिलती है। तो आइए जानते हैं कि ड्रेसिंग टेबल रखने की सही दिशा क्या होनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: पूजा के समय इन नियमों का करें पालन, मां लक्ष्मी होंगी खुश

ड्रेसिंग टेबल कहां और कैसे लगाएं
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों का मानना है कि शीशे से एक प्रकार की ऊर्जा हमेशा निकलती है> यह ऊर्जा कितनी अच्छी है या खराब, यह इस बात पर निर्भर करती है कि वो किस स्थान पर लगा हुआ है। ड्रेसिंग टेबल कमरे में हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर लगाना ही शुभ माना गया है। इसके साथ ही कोशिश करें कि शीशा अधिक बड़ा और टूटा न हो। गोल आकृति को छोड़कर किसी भी आकृति का शीशा बेडरूम में लगाया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल
कई बार मन में यह भी सवाल आता है कि घर के बेडरूम (Bedroom) में ड्रेसिंग टेबल रखे या नहीं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करना गलत नहीं होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब आप सो रहे हैं तो आप शीशा न देखे। ऐसा करना से वैवाहिक जीवन में अशांति आएगी।
ये भी पढ़ेंः T Point Home: T प्वाइंट वाले घर क्यों नहीं लेनी चाहिए?
शीशे पर स्वस्तिक निशान
अगर आप ड्रेसिंग टेबल रखना चाहते हैं तो उसके शीशे पर स्वस्तिक का निशान बनवाए। ये सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। आप हल्के रंग की ही ड्रेसिंग टेबल जिससे घर में अच्छा माहौल हो।
लाल रंग की ड्रेसिंग टेबल
आप घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) के लिए और सुख समृद्धि शांति के लिए लाल रंग की ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं। कहा जाता है कि ड्रेसिंग टेबल की सही दिशा आपका भाग्य बदल सकती हैं।
अन्य जरूरी वास्तु टिप्स
ड्रेसिंग टेबल को बेड के ठीक सामने न रखें, यह ऊर्जा के संतुलन को बिगाड़ सकता है।
शीशे को हमेशा साफ रखें, ताकि उसमें जमा धूल-मिट्टी नकारात्मकता न फैलाए।
टूटा हुआ शीशा तुरंत बदल दें, क्योंकि यह दुर्भाग्य का संकेत होता है।
अगर ड्रेसिंग टेबल को बेड के सामने रखने के अलावा कोई और विकल्प न हो, तो सोते समय शीशे को कपड़े से ढक दें।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

