Vastu Tips: डाइनिंग टेबल से जुड़े वास्तु के इन नियमों का जरूर करें पालन, घर में आएगी खुशहाली
Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है। मान्यता है कि जहां वास्तु में बताए गए नियमों का पालन होता है वहां आने वाली परेशानी भी स्वतः ही दूर हो जाती है। परिवार में खुशहाली बनी रहती है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है। इसी लोग घर बनाने के दौरान भी वास्तु के नियमों का जरूर पालन करते हैं। घर के सभी कमरों से लेकर घर के कोने के लिए भी वास्तु (Vastu) में नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में घर में डाइनिंग रूम (Dining Room) को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं। वास्तुशास्त्र के मुताबिक डाइनिंग रूम (Dining Room) पवित्र जगह है। डाइनिंग रूम वास्तु के अनुसार होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि, सुख, वैभव और अच्छी सेहत मिलती है। डाइनिंग रूम में हमें वास्तु शास्त्र का विशेष रूप से पालन करना चाहिए। आइए आज के इस खबर में जानते हैं कि वास्तु के मुताबिक कैसा होना चाहिए आपका डाइनिंग रूम…
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ऑफिस में तरक्की चाहिए तो अपनी डेस्क पर रख दें ये चीजें!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, डाइनिंग रूम घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) और पश्चिमी दिशा में होना चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा में डाइनिंग रूम (Dining Room) होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जबकि पश्चिमी दिशा में भी यह सही माना जाता है, क्योंकि यहां सूर्यास्त के समय सूर्य की किरणों से भी लाभ मिलता है।
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकार बताते हैं कि डाइनिंग रूम (Dining Room) में डाइनिंग टेबल के कोने ,आराम करने वाली जगह की ओर नहीं होने चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार ये शुभ नहीं होता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips 2025: नया साल आने से पहले घर से जरूर निकाल दें ये चीजें, होगा लाभ ही लाभ
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक डाइनिंग टेबल गोल या अंडाकार आकार का होना चाहिए। गोल टेबल होने से टेबल पर रखें खाने और व्यक्ति के बीच की दूरी कम होती है और टेबल से खाने का सामान लेने में भी दिक्कत नहीं होती है।
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के हिसाब से डाइनिंग रूम में पिचके और टूटे बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपके डाइनिंग रूम में पिचके और टूटे बर्तन हैं तो उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए। आपकी प्लेट, गिलास और बर्तन टूटे या पिचके नहीं होने चाहिए।
वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल के ऊपर ताजे फूल के साथ ही साथ गोल बर्तन में फलों को रखना चाहिए। यह ताजगी और सुख समृद्धि को बढ़ाता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार डाइनिंग रूम में टीवी और घड़ी नहीं लगानी चाहिए। यदि आपके घर के डाइनिंग रूम में टीवी या घड़ी लगी हुई है तो उसे आज ही वहां से हटा दें।
वास्तुशास्त्र के मुताबिक कमरे में रोशनी और ताजगी बनाएं रखने के लिए चारों तरफ पेंटिंग और छोटे-छोटे पौधे लगाकर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि पेंटिंग पॉजिटिविटी की ओर इशारा करने वाली होनी चाहिए।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

