Vastu Tips For Temple: सनातन धर्म में भगवान जी की पूजा – पाठ और ईश्वर के प्रति सम्मान दर्शाने का एक अपना तरीका है। मान्यता अनुसार, रोजाना पूजा – पाठ करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं। लेकिन यदि आप मंदिर के आस पास कहीं भी इन चीजों को रख देते हैं तो आपको बुरे परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में जानिए कि वो कौन कौन सी चीजें हैं जिन्हें हिंदू धर्म के अनुसार मानें तो मंदिर के आस पास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।
आज ही हटा दें ये तस्वीरें
यदि कोई भी व्यक्ति घर के मंदिर के आस पास पितरों या पूर्वजों की तस्वीर रखता है तो इससे व्यक्ति को बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आप ऐसी स्थिति में तुरंत ही पितरों की तस्वीर को वहां से हटा दें। पितरों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना गया है।
कैसी मूर्तियों को मंदिर में नहीं रखना चाहिए
घर के मंदिर में भगवान का रौद्र रूप वाली मूर्ति को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। साथ ही मंदिर में आपको टूटी हुई यानी कि खंडित मूर्तियों को भी नहीं रखना चाहिए। यदि रखी है तो आज ही विसर्जित कर दें।
कितने शंख रखना माना जाता है शुभ
बहुत से लोगों के घरों में शंख को मंदिरों में रखा जाता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में एक से ज्यादा शंख को नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही मंदिर में भी शनि देव की मूर्ति रखना शुभ नहीं माना जाता है।
मंदिरों में नहीं रखना चाहिए ये चीजें
यदि कोई व्यक्ति कटी पुरानी धार्मिक किताबों को मंदिर के पास रखता है, तो इससे भी घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है। इसके अलावा सूखे फूलों को भी मंदिर में न रखें और यदि रखा भी है तो तुरंत ही हटा दें।