Vastu Tips: बाथरूम में रख दिया ये सामान तो भाग्य भी छोड़ देगा साथ, हो जाएंगे बर्बाद!
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर की हर चीज का सही जगह पर होना बहुत जरूरी होता है। अगर कोई चीज गलत जगह रख दी जाए तो उसका असर सीधा हमारे जीवन पर पड़ता है। खासकर बाथरूम से जुड़ी कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो सुख-शांति छीन सकती हैं। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें अगर बाथरूम (Bathroom) में रख दिया जाए, तो इंसान को धीरे-धीरे पैसों की तंगी और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि वे कौन-सी चीजें हैं जिनसे आपको बचना चाहिए…

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के बाहर लगा दें ये पौधा, शनि, राहु और केतु के दुष्प्रभाव होंगे दूर
बाथरूम में न छोड़ें गीले कपड़े
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक आपको कभी भी नहाने के बाद बाथरूम में गीले कपड़ों को नहीं छोडना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो कपड़ों से काफी बुरी बदबू आने लगती है और साथ ही सीलन होने का भी खतरा भी बढ़ने लगता है। जब भी आप गीले कपड़ों को बाथरूम में रखते हैं तो इससे आपको सूर्य दोष लगने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार बाथरूम में गीले कपड़े रखने के कारण से परिवार में लड़ाई-झगड़े भी बढ़ सकते हैं।
बाथरूम में न रखें टूटा हुआ चप्पल
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक आपको गलती से भी अपने बाथरूम में टूटे हुए चप्पल या जूते नहीं रखना चाहिए। जब आप बाथरूम में टूटे हुए चप्पल रखते हैं तो इससे आपको आपको पैसों से जुड़ी समस्या होने के साथ ही परिवार में विवाद भी बढ़ने लगता है।
भूलकर भी बाथरूम में न रखें पौधे
आपको कभी भी अपने बाथरूम में पौधों को नहीं रहना चाहिए। अगर आप अपने बाथरूम में पौधे रखते हैं तो कभी कभी पौधे मुरझाने लगते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस तरह के पौधे वास्तु दोष लगने का सबसे बड़ा कारण हो सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Money Plant: मनी प्लांट में कौड़ी बांधने के फायदे जान लीजिए
खाली बाल्टी
बहुत बार हम नहाने के बाद अपने बाथरूम (Bathroom) में खाली बाल्टी रख देते हैं। आपको भूल से भी ऐसा नहीं करना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी किस्मत बुरी तरह से प्रभावित होती है। बाथरूम (Bathroom) में खाली बाल्टी रखने की वजह से आपको पैसों से जुड़ी समस्याएं होनी शुरू हो जाती है।
टूटा हुआ शीशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको बाथरूम में कभी भी टूटे हुए आईने को नहीं रखना चाहिए। जब आप टूटे हुए आईने को बाथरूम (Bathroom) में रखते हैं तो इससे जीवन में निगेटिविटी (Negativity) काफी ज्यादा बढ़ने लगती है। अगर आपके बाथरूम में ऐसा शीशा है तो आपको उसे जितनी जल्दी हो सके वहां से हटा देना चाहिए।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।