Vastu Tips

Vastu Tips: घर की दहलीज पर भूलकर भी ना करें ये काम

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: घर की दहलीज से जुड़े वास्तु नियम जान लीजिए

Vastu Tips: हिंदू धर्म में पौराणिक ग्रंथों का बहुत महत्व बताया गया है। इन्हीं में से एक है वास्तु शास्त्र। जिनसें घर बनाने से लेकर सभी कामों से जुड़े नियमों को बताया गया है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए नियमों का पालन करने से व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम (Positive Results) मिलने लगते हैं। लेकिन इन नियमों की अनदेखी करने पर कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर की दहलीज से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन सभी को जरूर करना चाहिए। आइए आज के इस खबर में हम आपको बताते है कि घर की दहलीज से जुड़े ये काम कभी नहीं करने चाहिए….

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: नए साल पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Pic Social Media

भूलकर भी न करें ये गलतियां

घर की दहलीज (Dahaleej) पर बैठकर कभी भी खाना नहीं चाहिए और न ही दहलीज (Dahaleej) पर बैठकर बाल सही करने चाहिए। दहलीज पर पैर रखकर भी खड़ा होना भी सही नहीं माना गया है। माना जाता है कि इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दहलीज पर न बैठें

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों के मुताबिक कभी भी शाम के समय दहलीज पर नहीं बैठना चाहिए। ऐसा माना जाता है अगर आप शाम के समय घर की दहलीज पर बैठते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी आपके घर से चली जाती हैं, जिससे घर में धन की समस्या बनी रहती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: नए साल पर जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

कभी न करें ये काम

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताया गया है कि मेहमान का स्वागत या विदाई कभी भी दहलीज पर खड़े होकर नहीं करना चाहिए। ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है। ऐसे में दहलीज के अंदर रहकर स्वागत और विदाई, दहलीज के बाहर खड़े होकर करना चाहिए।

इस बात का भी रखें ख्याल

इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपके घर की दहलीज टूटी-फूटी या खंडित नहीं होनी चाहिए। दहलीज पर साफ-सफाई जरूर करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।