उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए खुश कर देने वाली ख़बर है। अब जल्द ही बनारस के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। काशी की यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए देश का पहला रोपवे वाराणसी (Varanasi) में 2024 तक चलने लगेगा। वाराणसी को रोपवे इनेबल्ड बनाने वाली इस परियोजना के तहत पहले चरण का निर्माण दो सेक्शन में किया जाएगा। पहले सेक्शन के निर्माण के बाद पर्यटक रथयात्रा और दूसरे सेक्शन के निर्माण के बाद गोदौलिया तक की यात्रा कर पाने में सक्षम हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः त्योहार पर बड़ा झटका..यूपी-बिहार आने-जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द
ये भी पढ़ेंः Train Cancel: लखनऊ-बिहार रूट वाली कई ट्रेनें रद्द..देखिए लिस्ट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन के लिए 807 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोपवे परियोजना की नींव अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रखे थे।
पहला सेक्शन मार्च तक हो जाएगा पूरा
काशी (Kashi) को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए और यातायात को रफ़्तार देने के लिए रोप-वे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मार्च 2024 तक पहले सेक्शन का निर्माण कार्य पूरा होना है जिसका ट्रायल जुलाई तक चलेगा। कैंट स्टेशन से चलने पर रथयात्रा तीसरा प्लेटफार्म होगा। यात्री कैंट रेलवे स्टेशन से बिना वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के रथयात्रा तक की यात्रा लगभग 10 मिनट में तय कर सकेंगे।
कुल 5 स्टेशन होंगे
वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल पांच स्टेशन होंगे। जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्र, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है जो करीब 16 मिनट में तय होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi