Varanasi News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिक्षेत्र में सपा नेता के घर रविवार दोपहर अंधाधुंध फायरिंग हुई। 20 हथियारबंद बदमाशों ने सपा नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव के घर पर फायरिंग (Firing) की। इसमें एक महिला और मासूम समेत 3 लोगों को गोली लग गई। वारदात के बाद हमलावर गंगा घाट के रास्ते भाग गए। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। आस-पास का एरिया सील (Area Seal) कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः CM योगी की बड़ी पहल..बेटा-बेटी के साथ मृतक आश्रितों में जुड़ा इनका भी नाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3 दर्जन की संख्या में हमलावर आए और पहले घर में घुस कर मारपीट की, फिर जब स्थानीय लोग जुटने लगे, तो हमलावर फायरिंग (Firing) करके भागने लगे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पिस्टल के साथ पकड़ लिया। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना गया। वहीं, श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाई सिक्योरिटी जोन के समीप सरेआम गोली चलने से पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काफी संख्या में हमलावर सपा नेता विजय यादव पर हमला करने की नीयत से आए थे। मीरघाट हनुमान मंदिर के पास हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की। उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे गोली छिटक कर एक सात साल के बालक और महिला को लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला विजय यादव की पत्नी बताई जा रही है। अचानक गोली चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। लोगों ने घेरकर एक हमलावर को पिस्टल के साथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर समीप के शीतला घाट के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः नीता अंबानी के बेटे की शादी में जाएगा वाराणसी का चाट वाला? देखिए वीडियो
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर जॉइंट सीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी पहुंच कर तफ्तीश में जुट गए। बताया जा रहा है कि सपा नेता विजय यादव भी हिस्ट्री शीटर है और उस पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस हमलावरों और घटना के कारणों की जांच कर रही है।