दिल्ली से खजुराहो के बीच चलेगी वंदेभारत..किराया-टाइमिंग नोट कर लीजिए

Trending दिल्ली मध्यप्रदेश

Vande Bharat Express Train: दिल्ली से खजुराहो के बीच सफर करने के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली को एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात मिल गई है। यह ट्रेन दिल्ली-खजुराहो (Delhi-Khajuraho) के बीच दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस ट्रेन को चलाने की अनुमित दे दी है। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर 12 मार्च को रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस (22470) दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ होते हुए दोपहर 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में टीचिंग-नॉन टीचिंग के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Pic Social Media

खजुराहो स्टेशन (Khajuraho Station) पर आधे घंटे रुकने के बाद यह ट्रेन दोपहर बाद 2:50 बजे खजुराहो से वापस दिल्ली की ओर रवाना होगी और रात 11 बजे निजामुद्दीन स्टेशन (Nizamuddin Station) पर पहुंचेगी। सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। निजामुद्दीन-खजुराहो से चलने वाली वंदे भारत आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इससे ट्रेन को और भी रफ्तार मिलेगी। कमलापति-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत को आगरा और मथुरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है। बता दें कि खजुराहो मध्य प्रदेश का बड़ा पर्यटन स्थल है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग हर साल घूमने आते हैं। इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी जो अब पूरी होने जा रही है। ट्रेन का किराया कितना होगा अभी इसकी डिटेल रेलवे द्वारा जारी नहीं की गई है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन का किराया दूसरी ट्रेनों से ज्यादा है।