Vakri Grah

Vakri Grah: जुलाई में 2 ग्रहों की वक्री चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

Yours राशि
Spread the love

Vakri Grah: जुलाई 2025 खगोलीय दृष्टि से बेहद अहम महीना साबित होने जा रहा है।

Vakri Grah: जुलाई 2025 खगोलीय दृष्टि से बेहद अहम महीना साबित होने जा रहा है। इस दौरान शनि, बुध और नेपच्यून जैसे तीन महत्वपूर्ण ग्रह वक्री चाल में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ग्रहों का वक्री होना सामान्य नहीं होता, बल्कि यह समय जीवन में ठहराव, आत्ममंथन और पुरानी परिस्थितियों की पुनरावृत्ति का संकेत देता है। खास बात यह है कि जब एक साथ कई ग्रह उल्टी दिशा में चलते हैं, तो उसका प्रभाव गहरा और व्यापक होता है।

Pic Social Media

तीनों ग्रहों की यह उलटी चाल कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए नई चुनौतियां लेकर आएगी, तो कुछ के लिए आत्मनिरीक्षण और नए सिरे से शुरुआत का अवसर बनेगी। आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!

इन राशियों की चमकेगी किस्मत!

सिंह राशि

बुध के वक्री होने का सीधा असर सिंह राशि के जातकों पर पड़ेगा। करियर में अस्थिरता और भ्रम की स्थिति बन सकती है। कार्यस्थल पर छोटी-सी चूक भी आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। पारिवारिक जीवन में तनाव की संभावना है और रिश्तों में खटास आ सकती है। इस समय संयम से काम लें और अपने साथी के साथ पारदर्शिता बनाए रखें।

तुला राशि

शनि और बुध की वक्री चाल तुला राशि के लिए कठिन समय का संकेत दे रही है। इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले उभर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें, छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। किसी बड़े निर्णय से पहले अनुभवी लोगों से सलाह लें और जल्दबाजी से बचें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए यह महीना अतिरिक्त सतर्कता की मांग कर रहा है। वक्री ग्रहों के प्रभाव से विरोधी सक्रिय हो सकते हैं और कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। गलत संगति और नकारात्मक सोच से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आर्थिक और मानसिक नुकसान हो सकता है। यह समय धैर्य और विवेक से निर्णय लेने का है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!

मीन राशि

शनि और बुध की उल्टी चाल मीन राशि के जातकों के लिए मानसिक अशांति और आर्थिक असंतुलन ला सकती है। दांपत्य जीवन में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। साथ ही खर्चों में अनावश्यक वृद्धि से बजट बिगड़ सकता है। निवेश और उधार से जुड़े फैसलों को फिलहाल टालना ही बेहतर होगा।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।