Uttarkashi Helicopter Crash: CM धामी ने हादसे को लेकर दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, जताया दुख
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) गंगनानी के पास बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी (Ganganani) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हादसे की पारदर्शी जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए। जिससे हेलिकॉप्टर हादसे के कारण सामने आ सके।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: नई दिल्ली में मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, जानिए किन योजनाओं पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Accidents) पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा हेलिकॉप्टर हादसा न हो, इसके लिए समुचित रणनीति और ठोस तकनीक का इंतजाम किए जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि हेलिकॉप्टर संचालन में सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर सभी जरूरी सुधार जल्द से जल्द लागू किए जाएं। सीएम ने कहा कि तीर्थयात्रियों समेत हर पर्यटक और स्थानीय व्यक्ति की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।
हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में 6 की मौत, एक जख्मी
आपको बता दें कि गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) जा रहा एक हेलिकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पांच महिलाओं समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोगों ने खरसाली से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। वहां से श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के दर्शन के लिए जाना था। गंगनानी के पास पहुंचने पर हेलिकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और लगभग 200 मीटर लंबी खाई में जा गिरा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार की सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी

हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और पैरामिलिट्री के साथ स्वास्थ्य, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर खोज-बचाव अभियान चलाया। वहां पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल थे, उसमें से भी एक व्यक्ति ने रेस्क्यू के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी बचे एक घायल को नटीण स्थित हेलिपैड से संजीवनी हेली सेवा के जरिए से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
आपको बता दें कि हेलिकॉप्टर में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात (Gujarat) के पायलट सहित 7 लोग सवार थे। एसपी सरिता डोबाल ने जानकारी दी कि दुर्घटना की वजह तकनीकी जांच से ही पता चलेगी। घायलों को इलाज के लिए एम्स और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना में घायल- मख्तूर भास्कर निवासी आंध्र प्रदेश (51 वर्ष)
मृतक
विजयालक्ष्मी रेड्डी चिर्रा पत्नी चिर्रा सुब्बा रेड्डी, मुंबई, महाराष्ट्र (57 वर्ष)
कला सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी निवासी मुंबई, महाराष्ट्र (61 वर्ष)
रोबिन सिंह पुत्र राम करण सिंह निवासी फतेहगंज, गुजरात (पायलट) (60 वर्ष)
राधा पत्नी रामचन्द्र अग्रवाल निवासी आलमगिरी गंज, बरेली, उत्तरप्रदेश (79 वर्ष)
एम. वेदावथी पत्नी एम भाष्कर निवासी अनन्तपुर, आंध्र प्रदेश (48 वर्ष)
रुचि अग्रवाल मुंबई, महाराष्ट्र (56 वर्ष)

