Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में शुरू हुई शीतकालीन चार धाम यात्रा, CM धामी ने की तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी ने शीतकालीन चार धाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को दे दिए जरूरी दिशा निर्देश

Uttarakhand News: चार धामा यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा (Winter Char Dham Yatra) शुरू हो गई है। शीतकालीन यात्रा को लेकर अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश धामी सरकार ने दिया गया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की पहल पर शीतकालीन चार धाम यात्रा (Winter Char Dham Yatra) की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी (CM Dhami) ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और उत्तराखंड की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने सुनी आम जनता की समस्याएं, अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश

सीएम धामी (CM Dhami) ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रशासन की तरफ से यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

धार्मिक पर्यटन बढ़ाने को मिलेगा बढ़ावा-सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान कहा कि राज्य में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन एवं पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल सालभर पर्यटकों का आना जाना बना रहेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायक होंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जान लीजिए शीतकालीन प्रवास स्थल

आपको बता दें कि भगवान केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ है। भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास स्थल योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर चमोली, मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली उत्तरकाशी और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा उत्तरकाशी है। इन स्थानों तक आसानी से भक्त पहुंच सकें इसके लिए धामी सरकार दे द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने लोहाघाट में स्कूल भवन का किया लोकार्पण, बोले आने वाले 10 साल उत्तराखंड की उन्नति के होंगे

शीतकालीन चार धाम यात्रा के शुरुआत के मौके पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, श्रीबदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इस मौके पर पूरे भक्तिभाव से पूजा करते दिखाई दिए।