Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड को मिलेगी नई उड़ान, CM धामी ने की नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: हाउस ऑफ हिमालय से चमकेगी लोकल इकॉनमी, CM धामी ने बताया पूरा प्लॉन

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशवासियों को सभी क्षेत्रों में बेहतर सेवा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू (Kinjarapu Rammohan Naidu) से औपचारिक मुलाकात की। उत्तराखंड (Uttarakhand) की हवाई सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सीएम धामी ने उड्डयन मंत्री से हवाई सेवाओं के विस्तार व विमानन क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान सीएम ने उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए हवाई कनेक्टिविटी (Air Connectivity) को सुदृढ़ करने की जरूरत पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केन्द्रीय सहयोग का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: चारधाम यात्रा से पहले CM धामी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट (Pantnagar Airport) के विस्तारीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि रनवे की लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर किए जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है। सीएम ने आग्रह किया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान के अनुसार जल्द कार्य शुरू किया जाए।

देहरादून एयरपोर्ट में रात्रि कालीन विमान संचालन की मांग

सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Dehradun Airport) के रात्रिकालीन संचालन की अवधि मध्यरात्रि तक बढ़ाने और एयरपोर्ट के विस्तार की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने नैनी सैनी एयरपोर्ट (Pithoragarh) से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू करने के साथ-साथ पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से धारचूला और मुनस्यारी के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ (Pithoragarh) एक दूरस्थ और सीमांत जनपद है, जो नेपाल और तिब्बत (चीन) की सीमा से लगा है, इसलिए यहां बेहतर हवाई संपर्क सुरक्षा और विकास दोनों के लिहाज से अहम है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी, दून अस्पताल के सामने से हटाया गया अवैध कब्जा

अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री ने देहरादून, पिथौरागढ़ (Pithoragarh) और पंतनगर हवाई अड्डों पर हाउस ऑफ हिमालय स्टॉल स्थापित करने का भी सुझाव दिया जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिले। सीएम धामी ने देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर और नागपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने तथा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत का भी प्रस्ताव रखा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों पर भी हवाई सेवा संचालन की दिशा में कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया। इस बैठक के अंत में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री के रखे गए सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तराखण्ड में हवाई संपर्क बेहतर करने के लिए मंत्रालय हरसंभव सहयोग करेगा।