Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में विकास की रफ्तार तेज, CM धामी ने 350 करोड़ के विकास कार्यों को दी मंजूरी

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा फैसला, 350 करोड़ से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में होंगे विकास कार्य

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) राज्य के सभी क्षेत्रों को बेहतर बनाने के लिए विकास कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के प्रयासों से आज उत्तराखंड में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल रहा है। सीएम धामी लोगों की समस्या और विकास कार्यों को प्राथिमकिता देते हुए प्रदेश के विकास को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। सीएम धामी (CM Dhami) की पहल से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ेगी और जनता को सीधे लाभ मिलेगा। यह कदम स्थानीय जरूरतों को प्राथमिकता देने का स्पष्ट संदेश है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 17 राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधायक निधि (MLA Fund) 70 विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र (Assembly Constituency) के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ मंजूर कर दिए हैं। निर्धारित 5 करोड़ प्रति विधायक की विधायक निधि में से अनुदानवार सामान्य को 78 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 19 और अनुसूचित जनजाति को तीन प्रतिशत के हिसाब से राशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी विधानसभा के तहत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकण्डी (Dhaulkandi) होते हुए कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3.71 करोड़, रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के एक से पांच किमी में डीबीएम व बीसी से सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 4.45 करोड़, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु के नवनिर्माण के लिए 5.44 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: प्रदेश सरकार कर रही धर्मांतरण और लव जिहाद पर सख्त कार्रवाईः CM धामी

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के तहत केदारनाथ (Kedarnath) विधानसभा में ऊखीमठ ब्लॉक में पंचकेदार मस्ता मदमहेशवर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल के निर्माण के लिए 7.28 करोड़, प्रतापनगर विधानसभा में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 3.61 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने का अनुमोदन दिया। इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना में विद्युत आपूर्ति कार्य के लिए 2.18 करोड़ की धनराशि को मंजूरी प्रदान की है।