Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, धामी कैबिनेट में फेरबदल जल्द, नए चेहरों को मिल सकता है मौका

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट, इनको मिल सकता है मंत्री पद

Uttarakhand News: उत्तराखंड की सियासी पारा एक बार फिर से हाई है। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से धामी मंत्रिमंडल विस्तार की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से धामी कैबिनेट विस्तार (Dhami Cabinet Expansion) की चर्चा तेज हो गई है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सोमवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे। सीएम धामी का यह दौरा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सीएम धामी दिल्ली में पार्टी के आला कमान से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने किया पूर्णागिरि मेला का शुभारंभ, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए बड़ी घोषणा

Pic Social Media

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का यह दिल्ली दौरा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद हो रहा है, जो राज्य के लिए एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से राज्य में मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार को लेकर अटकलें काफी तेज हो गई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) का दिल्ली दौरा और बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात, प्रदेश के राजनीतिक भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण दिशा तय कर सकती है।

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

उत्तराखंड (Uttarakhand) मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना तेज हो गई है। बता दें कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे और सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा और पार्टी आला कमान से मुलाकात इस बात का संकेत है कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई नई घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: देहरादून में होली मिलन समारोह में शामिल हुए CM धामी, ई-कोष वेबसाइट का किए शुभारंभ

आपको बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं और धामी सरकार में संसदीय, शहरी विकास और वित्त मंत्री के पद पर थे। बीते महीने के आखिरी में सदन के बजट सत्र के दौरान अग्रवाल एक टिप्पणी को लेकर काफी चर्चा में थे। इन सब के बीच अग्रवाल ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

धामी कैबिनेट में अब पांच पद खाली

तीन साल से कम कार्यकाल में धामी कैबिनेट में 2 और कुर्सियां खाली हो चुकी हैं। धामी सरकार गठन के दिन से ही तीन कुर्सियां खाली रखी गई थीं। कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास के निधन के बाद एक कुर्सी खाली चल रही थी। अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर होने के बाद खाली कुर्सियों की संख्या पांच हो जाएगी।

इन नामों को लेकर चर्चा तेज

धामी मंत्रिमंडल में खाली कुर्सियों को भरने की संभावना के बीच पार्टी के विधायकों के अरमानों को पंख लग गए हैं। वर्तमान में पार्टी में बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, बंशीधर भगत, खजानदास और अरविंद पांडेय, पांच ऐसे वरिष्ठ विधायक हैं जो पहले भी मंत्री रह चुके हैं। लेकिन ये सभी नाम उम्र, अनुभव, क्षेत्रीय, जातीय और राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से कितने सही साबित होंगे, यह केंद्रीय नेतृत्व व सीएम धामी को तय करना है।